महाअष्टमी पर उमड़ी श्राद्धालुओं की भीड फोटो 6(माता के दर्शन क ो उमड़ी भीड) अलीगंज . महाष्टमी के मौके पर मंगलवार को शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा अर्चना को श्राद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नवरात्र महाअष्टमी का विशेष महत्व है. आज के दिन सभी लोग अपने घरों में मां की अराधना करते हैं. महाअष्टमी पर तंत्र मंत्र करने वाले तांत्रिक भी अपनी सिद्धि करते है. सुबह से ही सोनखार, अलीगंज बाजार, ताजपुर मैनाचातर, नोनी अबगिला , कैयार में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थल पर श्राद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सर्व मंगल कामना की. सोमवार की संध्या गाजे बाजे के साथ बेल भरनी की शोभा यात्रा निकाली गयी थी. महाअष्टमी के मौके पर मंगलवार की रात्रि से ही बकरों की बली प्रथा शुरू हो गयी. विभिन्न स्थलों पर बकरों की बली दी गयी. मेेले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये विकास पदाधिकारी मो जफर इमाम एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वाशकाफी संवेदनशील दिख रहे है. उन्होंने मेला स्थल पर ही जाकर समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिये. अलीगंज बाजार के चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मेले में तारामाची के अलावा कई प्रकार की झूले, चाट पकोड़ा व खिलौने की दुकान आकर्षन का केंद्र बना है. विजय दशर्मी के मौके पर गुरुवार की संध्या अलीगंज दुर्गा पूजा श्री श्री 108 पूजा समिति द्वारा मैदान में रावन पुतला दहन कार्यक्रम किया गया.
Advertisement
महाअष्टमी पर उमड़ी श्राद्धालुओं की भीड
महाअष्टमी पर उमड़ी श्राद्धालुओं की भीड फोटो 6(माता के दर्शन क ो उमड़ी भीड) अलीगंज . महाष्टमी के मौके पर मंगलवार को शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा अर्चना को श्राद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नवरात्र महाअष्टमी का विशेष महत्व है. आज के दिन सभी लोग अपने घरों में मां की अराधना करते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement