प्राण प्रतिष्ठा के साथ मां दुर्गा पिंडी पर आसीन फोटो : 8(मां दुर्गा के प्रतिमा)चकाई . मंगलवार को चकाई गोला दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण व वैदिक विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर विद्वान पंडितों द्वारा मां दुर्गा को पिंडी पर बिठाया गया. इसके पूर्व मां बेलभरनी को गत सोमवार की रात आवाहन कर बेल वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना की गयी. वहीं मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब मां बेलभरनी की शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बेलभरनी की शोभा यात्रा नावा आहर से प्रारंभ कर दुर्गा मंदिर गोला में आकर समाप्त हुई. जहां उन्हें प्रतिष्ठापित किया गया. इसके उपरांत ही मां भगवती को पिंडी पर बैठाया गया. दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित चक्र पाणी मिश्रा ने बताया कि बुधवार साढें आठ बजे से पुर्व ही अष्टमी की पूजा आरंभ होगी तथा बुधवार रात्रि 12 बजे से निशा पूजा के उपरांत निशा बली होगी जो चार बजे सुबह तक चलेेगी तथा गुरुवार अहले सुबह साढे़ पांच बजे से नवमी का बली प्रारंभ हो जायेगा.
Advertisement
प्राण प्रतष्ठिा के साथ मां दुर्गा पिंडी पर आसीन
प्राण प्रतिष्ठा के साथ मां दुर्गा पिंडी पर आसीन फोटो : 8(मां दुर्गा के प्रतिमा)चकाई . मंगलवार को चकाई गोला दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण व वैदिक विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर विद्वान पंडितों द्वारा मां दुर्गा को पिंडी पर बिठाया गया. इसके पूर्व मां बेलभरनी को गत सोमवार की रात आवाहन कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement