मां बाला त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर बना आकर्षण का केन्द्र फोटो – 05चित्र परिचय: बड़हिया महारानी स्थान में की गयी फूलों से सज्जाफोटो – 03चित्र परिचय: लखीसराय थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमालखीसराय: सच्चे दरबार मां बाला त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर की रंग बिरंगे फूलों व हारों से सजावट की गयी है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है. इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पाल वंश के शासन काल में भगवती के भक्त पंडित श्रीधर ओझा के द्वारा मां बाला त्रिपुर सुंदरी, महाकाली, महालक्ष्मी, महा सरस्वती के पिंड की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की गयी थी. इसके दर्शन एवं पूजन के लिए शारदीय एवं वासंतिक नवरात्रा पर राज्य के साथ ही बंगाल, झारखंड, यूपी के श्रद्धालु आते हैं और नौ दिनों तक शक्ति पीठ, सिद्ध पीठ की तरह पूजा अर्चना कर मनौती मांगते है. इसे मनौती मंदिर भी कहा जाता है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोलकाता के कुशल कारीगरों द्वारा 156 फीट ऊंची गगन चुंबी बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर एवं परिसर की सजावट की गयी है, जबकि 11 गुंबजों पर आधुनिकतम बल्ब की सजावट की गई है. इससे मां का मंदिर ट्रेन सड़क मार्ग से जाने वाले यात्रियों को दिखायी पड़ता है. सोमवार को हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने यहां पूजन किया.निशा पूजा के लिए सैकड़ों श्रद्धालु ने कटाया रसीदलखीसराय: मंगलवार को होने वाली महा निशा पूजा को लेकर मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाइन में लग कर 451 रुपये तथा अखंड ज्योति की रसीद कटायी.मंदिर में रसीद कटाने के बाद रसीद कटाने वाले के नाम से पूजा अर्चना की जाती है. इसके बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाता है. जिला कांग्रेस कमेटी एवं कॉलेज प्रशासन आमने- सामने, सड़क निर्माण कार्य रुकाफोटो : 04चित्र परिचय: कॉलेज में रुका निर्माण कार्य लखीसराय: शहर के एक मात्र अंगीभूत महाविद्यालय केएसएस कॉलेज में परिषद राशि से हो रहे सड़क निर्माण पर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने रोक लगा दी है. इससे कार्य बाधित हो गया है. इसको लेकर दोनों पक्षों ने नगर थाना लखीसराय में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विधान परिषद सदस्य डाॅ एनके यादव ने केएसएस कॉलेज में चितरंजन पथ से प्रशासनिक भवन तक सड़क निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये आवंटित किये थे. संवेदक द्वारा ईंट बालू गिरा कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया, लेकिन दो दिनों के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने यह कह कर कार्य रोक दिया कि यह कांग्रेस की जमीन है और बिछे हुए ईंट को हटा दिया. इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने लखीसराय थाना में आवेदन भी दिया है. वहीं संवेदक अर्जुन सिंह ने भी आवेदन देकर अवैध रूप से राशि की मांग करने की शिकायत की है. ज्ञात हो कि शहर में एक मात्र अंगीभूत विद्यालय है. इधर जिला कांग्रेस एवं कॉलेज प्रशासन के आमने सामने होने से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में दिखता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मां बाला त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर बना आकर्षण का केन्द्र
मां बाला त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर बना आकर्षण का केन्द्र फोटो – 05चित्र परिचय: बड़हिया महारानी स्थान में की गयी फूलों से सज्जाफोटो – 03चित्र परिचय: लखीसराय थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमालखीसराय: सच्चे दरबार मां बाला त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर की रंग बिरंगे फूलों व हारों से सजावट की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement