मां नेतुला मंदिर में उमड़ रहा आस्था का सैलाब फोटो : 8(मां नेतुला मंदिर)प्रतिनिधि, सिकंदरा शारदीय नवरात्र को लेकर क्षेत्र में लोगों का उत्साह परवान चढ़ने लगा है. नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा पूरे विधि विधान के संपन्न हुई. वहीं नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव स्थित प्रख्यात मां नेतुला मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को दूर दराज से आये हजारों भक्तों ने कतारबद्ध होकर मां नेतुला मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं मां नेतुला मंदिर में प्रतिदिन आयोजित भव्य संध्या आरती में भी आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. गौरतलब हैं कि नवरात्रा के प्रथम दिन से ही हजारों की संख्या में महिलाओं फलाहार पर रह कर मां नेतुला मंदिर में कष्टी दे रही है. वहीं कष्टी दे रही व्रतियों की सेवा में हजारों महिलाओं प्रतिदिन मां नेतुला धाम पहुंच रही है. वहीं संध्या आरती के समय मंदिर परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. इस दौरान मंदिर परिसर में तील रखने की भी जगह नहीं बचती. वहीं रंगीन बल्बों की सजावट से जगमग माता का भव्य मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मां नेतुला मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह कुमार पंचायत के पूर्व मुखिया हरदेव सिंह ने बताया कि विगत चार दिनों से मंदिर परिसर में आयोध्या के महामंडलेश्वर रामाशंकर दास जी का भक्तिमय प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं महाअष्टमी के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि महाष्टमी के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और निशा पूजा के बाद मां नेतुला के समक्ष हजारों की संख्या में बकरा की बलि दी जाती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मां नेतुला मंदिर में उमड़ रहा आस्था का सैलाब
मां नेतुला मंदिर में उमड़ रहा आस्था का सैलाब फोटो : 8(मां नेतुला मंदिर)प्रतिनिधि, सिकंदरा शारदीय नवरात्र को लेकर क्षेत्र में लोगों का उत्साह परवान चढ़ने लगा है. नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा पूरे विधि विधान के संपन्न हुई. वहीं नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement