14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी भाईचारे का मिसाल है पैरामटिहाना

आपसी भाईचारे का मिसाल है पैरामटिहाना दुर्गापूजा समारोह व मेला में सहयोग करते है मुस्लिमताजिया जुलुस में शामिल होते है हिंदूसोनो-प्रखंड का पैरा-मटिहाना गांव सांप्रदायिक सौहाद्रता का मिसाल है़ इस गांव में व आसपास बड़ी संख्या में मुस्लिम परिवार है जो हिंदुओं के साथ मजबूत सामाजिक रिश्ता बनाकर एक मिसाल कायम किया है़ दोनों संप्रदाय […]

आपसी भाईचारे का मिसाल है पैरामटिहाना दुर्गापूजा समारोह व मेला में सहयोग करते है मुस्लिमताजिया जुलुस में शामिल होते है हिंदूसोनो-प्रखंड का पैरा-मटिहाना गांव सांप्रदायिक सौहाद्रता का मिसाल है़ इस गांव में व आसपास बड़ी संख्या में मुस्लिम परिवार है जो हिंदुओं के साथ मजबूत सामाजिक रिश्ता बनाकर एक मिसाल कायम किया है़ दोनों संप्रदाय के लोग एक दूसरे के सुख दु:ख में साथ खड़े होते है़ शादी ब्याह में भी एक दूसरे के लिए मददगार साबित होते है़ सबसे बड़ा मिसाल तब देखने को मिलता है जब दोनों संप्रदाय का कोई त्यौहार आता है़ दुर्गापूजा समारोह व मेला में मुसलिम भाइयों की भी खूब सहभागिता होती है़ स्कूल के समीप दुर्गा मंदिर में होने वाले पूजनोत्सव के मेला में मुसलिम परिवार भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते है व मेला का आनंद उठाते है़ वे लोग भी दशमी को मिठाइयां खरीद कर घर ले जाते है़ मटिहाना निवासी व राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो.रियासत व इसी गांव के मो मोगल बताते है कि दुर्गापूजा मेला के दौरान पूजा समिति को गांव के कई मुसलिम कार्यकर्ता भी मदद करते है़ पूजा समिति के साथ बैठक में मो रियासत के अलावा मो इस्लाम व मो नुरुल हसन सहित कई मुसलिम भाई भी भाग लेते है़ इसी तरह मुहर्रम के ताजिया जुलुस में गांव के कई हिंदू भाई भी शामिल होते है और सहयोग करते है़ रियासत बताते है कि हमारे ताजिया जुलुस में चंद्रशेखर मंडल, मुकेश मंडल, प्रदीप मंडल, शिव मंडल सहित कई लोग शामिल होकर हमे भरपूर मदद करते है़ इसी तरह अन्य त्योहारो में भी भाईचारा देखी जाती है़ होली हो या ईद एक दूसरे को मुबारकबाद देना नही भूलते़ इस बार 18 वर्ष बाद ऐसा संयोग लगा कि दशहरा व मुहर्रम लगभग साथ साथ है़ दोनों संप्रदाय में जुलुस निकाले जाने है़ प्रशासन भले ही तनाव में हो परंतु यहां के ग्रामीण पूरे आश्वस्त है कि इस गांव में आपसी भाईचारा कभी नही टूटेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें