मतदान केंद्र का आंखों देखा हाल
जमुई/बरहट : विधानसभा चुनाव के दौरान प्रभात खबर की टीम ने 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र के जमुई,बरहट व खैरा प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. जमुई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई स्थित मतदान केंद्र संख्या 83 और 84 पर सुबह के 10 बजे दर्जनों महिला और पुरूष मतदाता कतारबद्ध दिखे तथा लाईन में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी पारी का इंतजार करते भी देखे गये.
मतदान केंद्र संख्या 83 पर जहां दोहपर के 10 बजे 1230 मतदाताओं में से 173 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं मतदान केंद्र संख्या 84 पर 1535 मतदाताओं में से 130 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
वहीं मध्य विद्यालय बिहारी स्थित मतदान केंद्र संख्या 85 और 86 में भी दर्जनों महिला व पुरूष पंक्ति में खड़े होकर या इधर-उधर खड़े होकर मतदान के लिए पंक्तिबद्ध दिखे. पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं व युवाओं की लंबी कतार देखी गयी. हर कोई पहले मतदान करने को व्यग्र दिखा. सुबह 10:20 बजे मतदान केंद्र संख्या 85 पर 1010 में 240 और 86 पर 859 में 222 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
कमोवेश यही हाल श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज जमुई का था. महिला कॉलेज स्थित मतदान केंद्र संख्या 110,111 और 112 पर दर्जनों मतदाता कतारबद्ध दिखे. दोपहर 11 बजे मतदान केंद्र संख्या 110 पर 1039 में 375,111 पर 594 में से 152 तथा मतदान केंद्र संख्या 112 पर 688 मतदाताओं में से 173 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
बरहट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तमकुलिया मतदान केंद्र संख्या 149 पर भी दोपहर 12 बजे दर्जनों महिला व पुरूष मतदाता अपने हाथों में वोटर कार्ड लेकर वोट डालने के लिए पंक्तिबद्ध दिखे.
मतदान केंद्र संख्या 149 पर 699 मतदाताओं में 309 मतदाता मताधिकार का प्रयोग चुके थे. खैरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय निजुआरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 215 पर दोपहर 2:48 बजे 896 मतदाता में से 500 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे और इक्के-दूक्के मतदाता मतदान के लिए मौजूद दिखे.