लखीसराय:मंगलवार को नया बाजार के चिर लंबित सौंदर्यीकरण को लेकर नगर परिषद की ओर से बनाये गये सीढ़ी घाट व नाला का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने फीता काट कर तथा नारियल फोड़ कर किया.
विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि नागरिक सुविधा तथा बिहार का महान आस्था का पर्व छठ में महिलाओं और छठ व्रतियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि अष्टघट्टी तालाब में फैली गंदगी और जलकुंभी की जल्द सफाई कर सौंदर्य के लिए कार्य किया जायेगा. इधर ग्रामीणों ने अष्टघट्टी के तालाब की जल्द सफाई कराने की मांग की जिससे तालाब से यहां के लोगों को फायदा मिल सके. इधर सदर प्रखंड के कछेना गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बने भवन का उद्घाटन किया गया.
जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय कुमार ने की. मौके पर जिप सदस्य महेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, हरिओम कुमार, विकास कुमार, नर्मदेश्वर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.