वहीं हड़ताली कर्मचारियों ने नप के मुख्य द्वारा पर पुन: ताला लगा दिया. इसके बाद नप कार्यालय के सामने झंडोत्ताेलन स्थल पर टेंट लगा कर धरना पर बैठ गये. इस दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. ज्ञात हो कि बुधवार को कुछ लोगों द्वारा हड़ताल को विकास विरोधी बताते हुए धरना पर बैठे हड़ताली कर्मचारियों को खदेड़ कर नप कार्यालय का ताला तोड़ दिया गया था.
हड़ताली कर्मचारियों ने इसे इओ पूनम कुमारी की करतूत बताते हुए मुख्य सड़क पर इओ के खिलाफ प्रदर्शन किया था. नप कर्मचारी संघ के नेताओं ने कहा कि पूनम कुमारी ने अपने गुर्गो के माध्यम से बुधवार की घटना को अंजाम दिया. संघ के नेताओं ने कहा कि जब तक पूनम कुमारी अपने पद पर बनी रहेंगी तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर बबन प्रसाद सिंह सहित दर्जनों नप कर्मी मौजूद थे.