10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस शहर को मिली दो नई सड़कों की सौगात, 44 करोड़ रुपए से होगा सड़क निर्माण

Bihar: बिहार के एक प्रमुख शहर को मिली है दो नई सड़क परियोजनाओं की सौगात. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मंजूरी से 44 करोड़ रुपये की लागत से ये सड़कें बनेंगी, जिससे ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी.

Bihar: बिहार के लखीसराय जिले के ग्रामीण इलाकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को जिले के लिए दो नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जो केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) से बनेंगी. इन योजनाओं पर कुल 44 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे, और इनका उद्देश्य जिले की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है.

गांवों से कॉलेज तक आसान सफर

पहली परियोजना में हलसी से मांझवे तक 10.35 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा, जिसके लिए 25.96 करोड़ रुपये का खर्च निर्धारित किया गया है. इससे हलसी, मोहद्दीनगर, सेठना, बेहरांवा, गेरुआपुर संडा, शिवसोना, धीरा और अन्य दर्जनों गांवों को कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके साथ ही जमुई जिले की सीमा तक कनेक्टिविटी को भी आसान बनाया जाएगा. इस मार्ग के निर्माण से लखीसराय के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को भी आने-जाने में सहूलियत मिलेगी.

स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे बड़ी राहत

दूसरी परियोजना में विद्यापीठ चौक से मोहनपुर तक 5.15 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिसके लिए 18.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. यह सड़क विद्यापीठ चौक, रेहुआ, किशनपुर, मोहनपुर, रामचन्द्रपुर, पिपरिया, फुलवरिया, सुरजीचक जैसे गांवों को जोड़ने का काम करेगी. खासकर बाढ़ के समय जब रास्ते प्रभावित होते हैं, तब विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सहूलियत मिलेगी, क्योंकि इस मार्ग में कई विद्यालय स्थित हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में इस दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जेपी गंगा पथ के इस एरिया में नहीं चलेंगी गाड़ियां

जल्द होगा काम की शुरुआत

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि शीघ्र निविदा जारी कर इन कार्यों की शुरुआत की जाए और तय समय सीमा में काम पूरा किया जाए. मंत्री ने भरोसा जताया कि इन सड़कों के निर्माण से लखीसराय जिले में न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी और आमजन को राहत मिलेगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel