सूर्यगढ़ा : प्रखंड के अरमा पंचायत अंतर्गत बाकरचक गांव में रविवार को श्री-श्री 108 विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन सुबह से ही मुख्य मंडप में परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. यज्ञ स्थल में विद्वान पंडितों द्वारा प्रवचन, भागवत कथा आदि से श्रद्धालु भक्ति सागर में गोते लगाते रहे. यज्ञ स्थल में मनोरंजन के लिए लगाये गये तारामाची झूला आदि पर बच्चों के अलावे युवाओं व महिलाओं ने भी जम कर मौज मस्ती की. खाने पीने की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बनी रही.
तीसरे दिन रविवार की शाम अयोध्या से आयी सरयुग साध्वी द्वारा सत्संग एवं मथुरा से आयी हेमलता साध्वी द्वारा भागवत कथा का वाचन किया गया. शाम ढलते ही यज्ञ स्थल दुधिया व रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. इसके पूर्व रविवार की रात वृंदावन से आये रासलीला मंडली के कलाकारों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का बड़ा ही मार्मिक अभिव्यक्ति किया गया. ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि रासलीला मंडली द्वारा प्रतिदिन देर शाम 9 बजे से रात्रि डेढ़ बजे तक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है. यज्ञ स्थल में आसपास के दर्जन भर गांव के 10 हजार से अधिक श्रद्धालु भक्त प्रतिदिन आ रहे हैं.