सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा के थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शनिवार की पूर्वाहन श्रीकिशुन कोड़ासी गांव में शराब की अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गयी. यहां पुलिस ने शराब की भट्टी को नष्ट करते हुए 38 सौ लीटर जावा महुआ एवं छह लीटर महुआ शराब को विनष्ट किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की भनक मिलते ही शराब तस्कर फरार हो गया. कार्रवाई में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर वेंकट सुबैया एवं उत्पाद विभाग की एएसआई नूरी बानो शामिल रहे. पुलिस के मुताबिक शराब कुछ चिन्हित कर कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

