बड़हिया. रेफरल अस्पताल बड़हिया में गुरुवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की टीम ने दिव्यांग लाभुकों की जांच की और उन्हें आवश्यक सलाह भी दी. शिविर में कुल 32 लाभुकों की जांच की गयी, जिसमें फाइलेरिया, हड्डी रोग, नेत्र रोग और ईएनटी विभाग से संबंधित मरीज शामिल थे. जानकारी के अनुसार फाइलेरिया विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार ने नौ मरीजों की जांच की. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार ने 16 लोगों की जांच की. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम कुमारी ने छह लाभुकों की आंखों की जांच की, वहीं ईएनटी विशेषज्ञ डॉ गोपाल कुमार ने एक मरीज की जांच की. शिविर में आए लाभुकों को न सिर्फ उनकी बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, बल्कि आगे की चिकित्सा प्रक्रिया और सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी जागरूक किया. डॉक्टरों ने लाभुकों को बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिलने से उन्हें पेंशन, शिक्षा, रोजगार और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा पहले दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उन्हें जिला मुख्यालय के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध करायी जा रही है. इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि दिव्यांगजन सम्मानपूर्वक अपना अधिकार भी प्राप्त कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

