13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े तीन लाख रुपये नकद बरामद

कवैया पुलिस के द्वारा थाना के सामने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान तीन लाख 50 हजार दो सौ रुपया पकड़ा गया.

लखीसराय. कवैया पुलिस के द्वारा थाना के सामने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान तीन लाख 50 हजार दो सौ रुपया पकड़ा गया. बता दें कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार रुपये अधिक लेकर परिवहन करने पर उसका स्पष्ट कारण बताया जाना आवश्यक है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान जमुई जिले के खैरमा गांव निवासी विशुनदेव प्रसाद के पुत्र वीरेंद्र कुमार के पास से तीन लाख 50 हजार दो सौ रुपया बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वीरेंद्र कुमार से पूछताछ के क्रम में राशि उनके कंपनी गणपति ट्रेडर्स का बताया गया और कहा कि उसे एसबीआई लखीसराय शाखा में जमा करने जा रहा था. उन्होंने बताया कि मामले में एफएसटी टीम द्वारा जांच किया गया. जांच के उपरांत कार्रवाई की जायेगी. हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार लखीसराय. शहर के कवैया थाना की पुलिस ने गुरुवार को शहर के पचना रोड से एक हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कवैया थाना कांड संख्या 201/24 का अभियुक्त सह पचना रोड संसार पोखर निवासी राजकुमार यादव के पुत्र भरत यादव को गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel