लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित गढ़ी पुल पर मंगलवार को मोटरसाइकिल व ट्रेकर में टक्कर हो गयी. घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इस कारण एनएच 80 जाम लग गया. गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही.
जानकारी के अनुसार, सुधांशु शेखर अपने घर तिलकामांझी भागलपुर से अपनी डय़ूटी पर नवादा स्थित पीएनबी जा रहे थे. विद्यापीठ चौक के पुल पर विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रेकर से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गयी. उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सुधांशु नवादा पीएनबी में कार्यरत थे.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भिजवाया. पुलिस को मृत सुधांशु के पास से कई महत्वपूर्ण सामान मिले हैं. घटना की पुष्टि नगर थानाध्यक्ष ने की.