35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्र जांच शिविर का आयोजन

सूर्यगढ़ा. शनिवार को स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल में आंख जांच करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. यह नि:शुल्क था. नयन ज्योति आंख अस्पताल चिकित्सक नीरज कुमार विपुल ने लेंस प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद तथा संबंधित विभिन्न बीमारी की जांच की. इसके बाद उपचार के लिए सलाह दी. मौके पर दर्जनों मरीज उपस्थित थे. […]

सूर्यगढ़ा. शनिवार को स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल में आंख जांच करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. यह नि:शुल्क था. नयन ज्योति आंख अस्पताल चिकित्सक नीरज कुमार विपुल ने लेंस प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद तथा संबंधित विभिन्न बीमारी की जांच की. इसके बाद उपचार के लिए सलाह दी. मौके पर दर्जनों मरीज उपस्थित थे. पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा फोटो संख्या 08 चित्र परिचय- शोक सभा में उपस्थित सूर्यगढ़ा. शनिवार को स्थानीय बाजार के दीनदयाल स्मृति भवन में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर झा की अध्यक्षता में प्रखंड के श्रीकिशुन पंचायत के पूर्व मुखिया व भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा क्षेत्रीय विधायक प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि स्व सिंह भाजपा के एक वफादार सिपाही थे. उन्होंने वर्ष 1978 में ही भाजपा की सदस्यता ली. प्रखंड से लेकर जिला तक भाजपा को सींचने का काम किया. स्व सिंह कि हत्या केवल परिजनों के लिए ही नहीं भाजपा परिवार के लिए तथा कजरा क्षेत्र के लिए भी अपूरणीय क्षति है. मौके पर जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार, जिला महामंत्री सुधांशु कुमार, युवा भाजपा नेता विक्रम कुमार, सुमन कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, अमरजीत पटेल ने वीरेंद्र सिंह को अभिभावक के समान बताया. वहीं पारसनाथ मंडल, रमेश्वर कुंवर, जलज कुमार, प्रेम कुमार, सत्यम कुमार, गोपाल महाराज आदि ने स्व सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. एक मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें