लखीसराय. गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर बड़हिया की शिक्षिका शांति कुमारी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. उनके निधन पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(2565/11) जिला कार्यकारिणी कमेटी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार व अन्य सदस्यों ने मौन रख कर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. शिक्षिका शांति कुमारी प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर बड़हिया में वर्ष 2007 से योगदान कर रही थीं.शिक्षक संघ का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन 16 को लखीसराय. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ राज्य इकाई के निर्देश के आलोक में प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. शिक्षकों के प्रति सरकार की दोहरी नीति एवं शिक्षा मंत्री की वादाखिलाफी को लेकर चानन प्रखंड में 16 नवंबर रविवार को प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया है. मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर में आयोजित सम्मेलन में राज्य के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार, उपाध्यक्ष रामपुकार सिन्हा, महासचिव केशव कुमार, सचिव आनंद कौशल सिंह आदि शिरकत करेंगे. प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार, सचिव रणवीर कुमार व प्रखंड इकाई के अन्य सदस्यों द्वारा सम्मेलन को सफल बनाने की व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. जिला अध्यक्ष बबलू कुमार, महासचिव मनोज कुमार, सचिव नवीन कुमार, संयोजक अनंत कुमार व जिला इकाई सदस्यों द्वारा संपर्क चलाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिक्षिका के निधन पर जतया शोक
लखीसराय. गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर बड़हिया की शिक्षिका शांति कुमारी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. उनके निधन पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(2565/11) जिला कार्यकारिणी कमेटी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार व अन्य सदस्यों ने मौन रख कर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही उनके परिवार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement