20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो शराब तस्कर समेत 16 शराबी गिरफ्तार

दो शराब तस्कर समेत 16 शराबी गिरफ्तार

विभिन्न इलाकों में चलाए गए सर्च अभियान में बरामद हुई देसी शराब, सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान दो शराब तस्कर और 16 शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि अमहरा थाना क्षेत्र के मनकठ्ठा से चंपानगर निवासी जविंद्र दास के पुत्र लल्लू कुमार को साढ़े सात लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, वृंदावन किऊल से अजय दास की पत्नी अनिता देवी को एक लीटर शराब के साथ पकड़ा गया. इसके अलावा शराब पीने के आरोप में विभिन्न स्थानों से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें किऊल बिछवे के समीप से महेशलेटा निवासी रवींद्र कुमार, दाढ़ीसीर निवासी जुलूस कुमार, बिछवे निवासी रोहित दास, गोड्डीह गांव निवासी सुदामा मांझी, खगौर से बरियारपुर भेलवा निवासी रामविलास सिंह, बांका हरवंशपुर के डबलू तांती, खगौर के मुंशी साव, इंगलिश वार्ड नंबर चार निवासी जितेंद्र चौधरी व अशोक कुमार, धर्मरायचक वार्ड निवासी रंजीत ठाकुर, ब्रजेश राम, शशि कुमार, रंजीत विश्वकर्मा, पिंकू यादव तथा बड़हिया से बेगूसराय विशनुपुर निवासी गोलू कुमार और राम नारायण शामिल हैं. सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel