13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच तस्कर समेत 15 शराबियों को किया गिरफ्तार

पांच तस्कर समेत 15 शराबियों को किया गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक की गयी छापेमारी में पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इस दौरान 15 शराबियों को भी पकड़ा. उत्पाद निरीक्षक सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के ढाढ़ीसिर में छापेमारी के दौरान दो लोगों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसमें किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक वार्ड नौ निवासी व्यास यादव के पुत्र महेश्वरी कुमार व किऊल थाना क्षेत्र के ही बसमतिया वार्ड 12 निवासी लड्डू यादव के पुत्र सुबोध यादव को 14.5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. किऊल थाना क्षेत्र के खगौर से भी दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें बन्नूबगीचा निवासी नवल किशोर यादव के पुत्र राहुल कुमार व किऊल थाना क्षेत्र के बसमतिया निवासी सालो यादव के पुत्र पीयूष कुमार को 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धनबीघा में छापेमारी कर उसी गांव के वार्ड आठ निवासी बसंत चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी को दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि किऊल थाना क्षेत्र के खगौर से दो शराबी को पकड़ा, जिसमें किऊल थाना क्षेत्र के हाकिमगंज निवासी अहमद शकीर के पुत्र मो वकील व खगौर निवासी स्व लक्ष्मण साह के पुत्र बबलू कुमार साह शामिल है. कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड से किऊल बस्ती वार्ड 20 निवासी सुखदेव यादव के पुत्र कन्हैया कुमार व पचना रोड निवासी पंजाबी साव के पुत्र दिलीप कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. लखीसराय थाना क्षेत्र के केएसएस कॉलेज के पास से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर छह निवासी स्व दिनेश सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार व हलसी थाना क्षेत्र के हलसी निवासी संजीव कुमार के पुत्र अभिषेक कश्यप, कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में छापेमारी के दौरान उसी मुहल्ले के वार्ड 15 निवासी दुर्गा चौधरी के पुत्र बिट्टू कुमार व स्व भगवान पासवान के पुत्र राजा पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. प्रभात चौक से बड़ी दरगाह निवासी स्व नारायण मांझी के पुत्र जानकी मांझी, बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया में छापेमारी के दौरान बेगूसराय जिला के बछवारा थाना क्षेत्र के रानी निवासी रामश्रृष्टि ठाकुर के पुत्र शिवशंकर कुमार, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला के गौरवनाथ थाना क्षेत्र के गौरवपुर निवासी बुद्ध नाथ जशवाल के पुत्र जवाहर लाल जशवाल, महराजगंज जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर नावसी लक्ष्मण साह के पुत्र सूरज कुमार उर्फ सूरज तांती, लखीसराय जिला के वीरुपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी रामानंद पासवान के पुत्र फुलेना कुमार, उसी गांव के महेश महतो के पुत्र सचिन कुमार एवं बड़हिया निवासी इस्लाम के पुत्र राजीव कुमार उर्फ राजू को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मामला दर्ज करते हुए सबको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel