सूर्यगढ़ा : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की कड़ी में गुरुवार को स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ वीनू कुमारी की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के अलावा मां-बेटी सम्मेलन व किशोरियों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Advertisement
आठ माताओं को बेटी के जन्म पर मिली बधाई, काटा केक
सूर्यगढ़ा : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की कड़ी में गुरुवार को स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ वीनू कुमारी की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के अलावा मां-बेटी सम्मेलन व […]
प्रतियोगिता का विधिवत उद्धाटन प्रखंड प्रमुख चंदन देवी, उप प्रमुख सुजय कुमार, जकड़पुरा पंचायत के मुखिया कृष्णदेव पासवान, पंचायत समिति सदस्य सुधीर कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों द्वारा आईसीडीएस कार्यालय के समीप पौधारोपण भी किया गया.
मौके पर आरती कुमारी, प्रिया कुमारी, कुमकुम कुमारी, चांदनी कुमारी, उषा कुमारी आदि आठ माताओं को कन्या के जन्म पर बधाई संदेश एवं उपहार भेंट किया गया तथा केक काटकर कन्या का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख ने लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हम इस बात का प्रण लें के इस संदेश को आसपास रहने वाले लोगों तक पहुंचायेंगे. प्रमुख ने कहा कि बेटियों के जन्म पर हम एक पेड जरूर लगायें.
उन्होंने कहा कि जिला भर में कहीं भी कन्या का जन्म हो हमें सूचना दें हम उसके नाम से पेड लगायेंगे. उपप्रमुख ने भी कन्या के जन्म पर संबंधित पंचायत एवं गांव में पांच पेड़ लगाने का संकल्प लेते हुए लोगों से इस महाअभियान में भागीदार बनने की अपील की.
उन्होंने बेटियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा, धन की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी एवं विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती बेटियां ही हैं. जकड़पुरा पंचायत के मुखिया कृष्णदेव पासवान ने कहा कि हम बेटियों के प्रति साकारात्मक सोच का भाव रखें. आज कई बेटियां की उपलब्धि से देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
सीडीपीओ ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है तथा महिलाओं के सशक्तिकरण से जुडे मुद्दों का समाधान होता है. हमें बेटियों पर भी बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिये. आइण् कन्या के जन्म पर उत्सव मनायें. मौके पर जिला से आये स्वस्थ्य भारत मिशन के निशिकांत कुमार एवं मधुवाला कुमारी के अलावे एलएस सोनी कुमारी, सेविका नूतन कुमारी आदि कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement