लखीसराय : जिले में शनिवार की देर रात्रि व रविवार की सुबह आसमान में बादल छाये रहने एवं बूंदाबांदी बारिश होने के चलते ठंड का प्रकोप नये सिरे से तेज हो गया है. इस दौरान पछुआ हवा के चलते नये सिरे से शीतलहर से कनकनी शुरू हो गया है.
Advertisement
तेज पछुआ हवा से शीतलहर शुरू कनकनी से बचने को ले जले अलाव
लखीसराय : जिले में शनिवार की देर रात्रि व रविवार की सुबह आसमान में बादल छाये रहने एवं बूंदाबांदी बारिश होने के चलते ठंड का प्रकोप नये सिरे से तेज हो गया है. इस दौरान पछुआ हवा के चलते नये सिरे से शीतलहर से कनकनी शुरू हो गया है. इसके चलते लोग पुनः ठंड से […]
इसके चलते लोग पुनः ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं, तो आवश्यकता के अनुसार ही सड़कों पर चलना फिरना मुनासिब समझ रहे हैं. खाने पीने में गर्म सामानों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
इस बीच रविवार को ठंड का प्रकोप अचानक बढ़ जाने के चलते खासकर दोपहर बाद बाजार तो खुले, लेकिन अधिकांश दुकानों पर ग्राहक काफी कम दिखे. इस बीच बाजारों में वाहनों के परिचालन भी काफी धीमी रफ्तार से देखा गया. ठंड का प्रकोप अचानक काफी बढ़ जाने के चलते बूढ़े बच्चे जवान महिलाएं बीमार एवं लाचार लोग काफी परेशान दिखने लगे हैं.
जिसके कारण लोग स्वेटर, टोपी, जैकेट, मफलर आदि पहनकर अलाव के आगे दुबके ठंड से बचते नजर आये. शाम होते ही इलाका फिर शीतलहर की आगोश में समा गया. ठंड के कारण हाट-बाजार, सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों, अस्पताल आदि जगहों पर लोगों की आवाजाही कम रही.
एनरॉयर्ड फोन पर उपलब्ध गुगुल आंकड़ा के मुताबिक सोमवार को सूर्यगढ़ा एवं आसपास के इलाका में न्यूनतम तापमान 08 डिग्री तो अधिकतम 20 डिग्री रिकार्ड किया गया तथा सारा दिन ठंड का प्रकोप बना रहा. शाम होते ही ठंड के बीच गलन मुखर होने लगी और लोग घरों में दुबकने लगे. शाम होते ही घरों से अलाव का धुआं उठने लगा. इधर, मौसम पूर्वनुमान के मुताबिक अगले सात दिन लोगों को ठंड से परेशानी बनी रहेगी. न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
अगले सात दिनों का संभावित तापमान
तिथि अधिकमत न्यूनतम तापमान
20/01 20 08
21/01 21 08
22/01 22 11
23/01 22 10
24/01 19 07
25/01 19 08
26/01 20 08
तापमान में लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव, बीमारी का खतरा बढ़ा
तापमान का उतार-चढ़ाव व बदलते मौसम मे लोग बीमार हो रहे हैं. उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम, सिर व पेट दर्द समेत अन्य कई तरह की परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement