लखीसराय : आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशाबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकने को लेकर मानव शृंखला की सफलता को लेकर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के संयुक्त भवन के सभागार में बैठक संपन्न हुई. जिसमें एसडीओ के द्वारा प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों कई दिशा निर्देश दिये गये.
Advertisement
मानव शृंखला : शिक्षकों के साथ बच्चे होंगे शामिल
लखीसराय : आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशाबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकने को लेकर मानव शृंखला की सफलता को लेकर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के संयुक्त भवन के सभागार में बैठक संपन्न हुई. जिसमें एसडीओ के द्वारा प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों कई दिशा निर्देश दिये […]
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया कि मानव शृंखला के दिन वर्ग के से चार तक के स्कूली बच्चों को विद्यालय प्रांगण में तथा वर्ग छह से आठ तक के बच्चों को शिक्षकों के साथ मुख्य सड़क पर मानव शृंखला बनाने को विद्यालय प्रधान को निर्देशित करें. इस दौरान सभी विद्यालय प्रधान एवं सहायक शिक्षक, शिक्षिकाओं को इसमें शामिल होने का निर्देश दिया गया. वहीं सीडीपीओ एवं बीएओ को अपने-अपने कर्मी के साथ मौजूद रहने को कहा गया.
मानव शृंखला में पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी मानव शृंखला के दौरान समाजिक कुरितयों को भगाने के लिए सरकारी कर्मियों के साथ हाथ में हाथ मिलाकर सफल बनाने को कहा गया. बैठक में बीडीओ नीरज कुमार रंजन, जेएसएस प्रभाकर कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निरंजन कुमार सिंह सहित अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
उधर, डीइओ ने की मानव शृंखला आयोजन कार्यक्रम की सफलता की अपील : जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने जिले के सभी प्राथमिक मध्य माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं निजी विद्यालयों के विद्यालय प्रधान से जिले में आगामी 19 जनवरी 2020 को निर्धारित राज्यव्यापी मानव शृंखला 20 20 की सफलता के लिए अपने अपने पोषक क्षेत्रों में इसके अनुकूल वातावरण निर्माण करवाने की गुजारिश की है.
अपने विभागीय जारी पत्र में डीइओ ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन जैसी सामाजिक प्रथाओं के पक्ष में आगामी 19 जनवरी 2020 को निर्धारित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसके तहत उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कार्यक्रम की सफलता के लिए जगह-जगह दीवार लेखन नारा का प्रचार प्रसार एवं जन जन की इस कार्यक्रम में सहभागिता सहयोग के लिए अपने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीइओ ने कहा कि आगामी 19 जनवरी 2020 को 11:30 से 12:00 तक मानव शृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इस दौरान स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के बारे में अभियान चलाना है साथी बच्चा अभिभावकों से इस मानव शृंखला में भाग लेने के लिए शिक्षकों के द्वारा अनुरोध किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement