22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज के युग में कंप्यूटर हर व्यक्ति की है जरूरत : ईओ

लखीसराय : जिले के विश्व कंप्यूटर सेंटर बड़हिया में मंगलवार को विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के तहत प्रमाण पत्र वर्ष 2018 का समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विश्व कंप्यूटर सेंटर के निदेशक उमाशंकर सिंह ने किया जबकि मंच का संचालन शिक्षक राजू कुमार ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत […]

लखीसराय : जिले के विश्व कंप्यूटर सेंटर बड़हिया में मंगलवार को विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के तहत प्रमाण पत्र वर्ष 2018 का समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विश्व कंप्यूटर सेंटर के निदेशक उमाशंकर सिंह ने किया जबकि मंच का संचालन शिक्षक राजू कुमार ने किया.

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के ईओ डॉ अनूपा कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि लखीसराय के सीडीपीओ पूजा रानी ने शिरकत किया. कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं स्वागत भाषण निदेशक उमाशंकर सिंह दिया और अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.
इस मौके मुख्य अतिथि पद से नपं ईओ डॉ अनुपा कुमारी ने अपने संबोधन में कहीं कि आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान हर युवा को जरूरत है, इसके बिना आगे नहीं बढ़ सकते हैं, जिसको कंम्पयूटर ज्ञान नहीं है उनको अशिक्षित कहा जाता है. उन्होंने कहा जगदंबा नगरी में उमाशंकर जी कंप्यूटर सेंटर चला कर एक सराहनीय कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने उपस्थित छात्राओं को कहा कि आप मन लगाकर पढ़ें तो मेरे जैसे इस कुर्सी पर बैठ सकती है सिर्फ इच्छा शक्ति को जागृति पैदा करने की जरूरत है. उन्होंने एक कविता सुनाया मैं तो मैं हूं, मैं तो मैं ही हूं ,मेरा जैसा कोई नहीं, वहीं सीडीपीओ पूजा रानी ने अपने संबोधन में ही बिना कंप्यूटर का ज्ञान पूरा नहीं होता है, हर काम में आज के समय कंप्यूटर जरूरत बन गयी हैं.
कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त कर लेने के बाद बेरोजगार नहीं रह सकते हैं. आप लोग ध्यान पूर्वक कंप्यूटर का प्रशिक्षण लें, इसके बाद दोनों महिला पदाधिकारियों ने वर्ष 2018 विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन का प्रमाण पत्र छात्र-छात्राओं को वितरित किया. मौके पर मनोज कुमार, सोनु कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें