लखीसराय : शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास में विगत पांच वर्ष पूर्व ही नगर परिषद के द्वारा लालू बस स्टैंड का निर्माण तो करा दिया गया था, लेकिन उसे पूरी तरह व्यवस्थित आज तक नहीं किया गया है. बीच-बीच में जब इसको लेकर पदाधिकारी थोड़ा सजग होते थे तो पेयजल, लाइट व शौचालय आदि की व्यवस्था भले ही करा दी गयी,
Advertisement
बायपास स्थित बस पड़ाव का जल्द होगा कायाकल्प
लखीसराय : शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास में विगत पांच वर्ष पूर्व ही नगर परिषद के द्वारा लालू बस स्टैंड का निर्माण तो करा दिया गया था, लेकिन उसे पूरी तरह व्यवस्थित आज तक नहीं किया गया है. बीच-बीच में जब इसको लेकर पदाधिकारी थोड़ा सजग होते थे तो पेयजल, लाइट व शौचालय […]
लेकिन बसों को बस स्टैंड से परिचालन कराना पूर्ण रूप से संभव नहीं हो सका था. जिस कारण शहर के बाजार समिति, रेलवे पुल के नीचे तथा एसपी आवास के पास से बसों का अनाधिकृत बस अड्डा बना रहता था.
जिससे शहर की मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या से भी लोगों को दो चार होना पड़ता था. इसको लेकर पूर्व में कहा जा रहा था कि बायपास में सुनसान रहने की वजह से बस स्टैंड में यात्रियों का आवागमन कम होता है जिस वजह से वहां बस मालिक अपने बसों को लेकर जाना नहीं चाहते हैं.
अब बायपास पूरी तरह चालू होने के कगार पर है तो बायपास स्थित बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की भी बात उठने लगी है. जिसको लेकर पदाधिकारी भी थोड़े सजग होने की बात कह रहे हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी जल्द ही लालू बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की बात कह रहे हैं.
जिला परिवहन पदाधिकारी मो़ सादिक जफर ने कहा कि बायपास चालू होते ही शहर की मुख्य सड़कों पर लगने वाली बसों को बायपास स्थित बस स्टैंड से चालू कराने को लेकर सख्ती बरती जायेगी. तब तक बस पड़ाव को व्यवस्थित करने के लिए नगर परिषद प्रशासन से कही गयी है. उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि जनवरी महीने में बायपास चालू होने की पूरी संभावना है.
बस पड़ाव रखे कूड़े को जेसीबी से हटाया जायेगा. वहीं लाइट, पेयजल एवं अन्य सुविधा बस पड़ाव पर मुहैया कराया जायेगा. बायपास चालू होने से पूर्व बस स्टैंड को व्यवस्थित कर लिया जायेगा. उन्होंने बस पड़ाव के जीर्णोद्धार किये जाने की भी बात कही.
डॉ विपिन कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी
वर्तमान में होता है कूड़ा डंप व जब्त वाहनों को रखने का बन चुका था स्थान
बायपास स्थित लालू बस स्टैंड इनदिनों नगर परिषद के द्वारा कूड़ा डंप किया जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त किये गये वाहनों यह अड्डा बन चुका है, जिससे प्रशासनिक पदाधिकारी अंजान भी नहीं हैं.
प्रशासनिक पदाधिकारी की शिथिलता की वजह से ही बस संचालक लालू बस स्टैंड में अपने वाहनों को लगाने में कोताही बरत रहे हैं. बस संचालकों का कहना था कि यात्री कूड़ों की ढ़ेर रहने की वजह से बस स्टैंड जाना नहीं चाहते हैं, जिस वजह से उनलोगों को अपने वाहनों को सड़क के किनारे ही लगाने को मजबूर होना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement