लखीसराय : आगामी छह दिसंबर को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल का स्थापना दिवस मनाया जायेगा, जिसको लेकर संघ के सदस्यों की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबलू कुमार ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजतक के इतिहास में शिक्षकों को किसी न किसी गलत कार्य में संलिप्त रहने के कारण केवल दंडित किया गया हैं, लेकिन ऐसे अनेक शिक्षक हैं
Advertisement
छह को शिक्षक संघ मूल मनायेगा स्थापना दिवस
लखीसराय : आगामी छह दिसंबर को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल का स्थापना दिवस मनाया जायेगा, जिसको लेकर संघ के सदस्यों की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबलू कुमार ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजतक के इतिहास में शिक्षकों को किसी न किसी गलत कार्य में संलिप्त रहने के कारण […]
जो ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, परंतु कभी भी उन्हें विभाग द्वारा सम्मानित नहीं किया जाता है. संघ की ओर से इस दुखद इतिहास को बदलते हुए कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया जायेगा, जो एक नया इतिहास बनेगा.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के कुछ सीआरसीसी एवं बीआरपी पदाधिकारी की मिलीभगत से शिक्षकों का आर्थिक दोहन करने वाले पर शिकंजा कसा जायेगा. नारी सशक्तीकरण के इस दौर में भी महिला शिक्षकों के साथ मातृत्व अवकाश के मानदेय भुगतान में संबंधित अधिकारी पैसे की मांग करते हैं, जिसे रोकने के लिये संघ की ओर से कठोरतम कदम उठाया जायेगा.
इसके अलावा बैठक में विभिन्न मदों में जिन शिक्षकों का एरियर लंबित हैं उन्हें अविलंब भुगतान कराने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर संघ के महासचिव ओमप्रकाश रजक, वरीय उपाध्यक्ष रवि भास्कर भूषण, संयुक्त सचिव अंजनी कुमार, अंकेक्षक रवींद्र कुमार, संयोजक अमित कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि व जिला प्रवक्ता मो सिराज काद्दरी, नगर अध्यक्ष श्याम कुमार रजक, सचिव रोहित कुमार, रामानंद कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement