13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : मालगाड़ी के पावर में तकनीकी खराबी के कारण ढाई घंटे तक प्रभावित रहा ट्रेनों का परिचालन

लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबीन की ओर से यार्ड में प्रवेश करने के दौरान एक मालगाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन में आयी तकनीकी खराबी की वजह से रविवार को किऊल जंक्शन पर ढाई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान किऊल-झाझा, किऊल-दानापुर एवं किऊल-मोकामा रेलखंड पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें […]

लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबीन की ओर से यार्ड में प्रवेश करने के दौरान एक मालगाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन में आयी तकनीकी खराबी की वजह से रविवार को किऊल जंक्शन पर ढाई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान किऊल-झाझा, किऊल-दानापुर एवं किऊल-मोकामा रेलखंड पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं.

रेल के विभागीय सूत्रों के अनुसार रविवार को दिन के 12:30 बजे पूर्वी केबिन की ओर से एक मालगाड़ी को यार्ड में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी को ले जा रही इलेक्ट्रिक इंजन बीच रास्ते में खराब हो गयी, जिससे मालगाड़ी पूर्वी केबिन के पास प्वाइंट पर ही खड़ी हो गयी. जिस वजह से जमालपुर व झाझा की ओर से किऊल आने वाली ट्रेनें पूरी तरह प्रभावित हुईं. जिसके बाद रेलकर्मियों के द्वारा पहले इलेक्ट्रिक इंजन को ठीक करने का भरपूर प्रयास किया गया. इंजन ठीक नहीं होने पर एक डीजल इंजन की मदद से मालगाड़ी को खींच कर हटाया गया तथा दोपहर तीन बजे के बाद ट्रेन परिचालन को सुचारू किया गया.

इस दौरान 53615 अप सहरसा-गया पैसेंजर 12:45 बजे से किऊल आउटर पर, 73423 अप किऊल-जमालपुर पैसेंजर 1:21 बजे से धनौरी स्टेशन पर, 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस 1:30 बजे से धनौरी स्टेशन पर खड़ी रहीं. वहीं किऊल-झाझा रेल मार्ग पर 12317 अप अकालतख्त एक्सप्रेस 1:50 बजे से वंशीपुर में, 11105 अप झांसी एक्सप्रेस मननपुर स्टेशन पर खड़ी रही. जबकि 53404 अप गया-जमालपुर पैसेंजर किऊल स्टेशन पर खड़ी रही.

इस संबंध में किऊल स्टेशन के प्रबंधक साधु शरण यादव ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से मालगाड़ी रेल प्वाइंट पर फंस गयी थी. जिस वजह से ट्रेन परिचालन पर असर पड़ा. हालांकि, जल्द ही दूसरे इंजनकीव्यवस्थाकर ट्रेन को प्वाइंट पर से हटाने के बाद परिचालन प्रारंभ कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें