27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वापर युग के वीर पराक्रमी योद्धा थे महाराज जरासंध, मौके पर हो छुट्टी

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय के समीप एक हॉल में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की ओर से एक समारोह आयोजित कर भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट मगध नरेश जरासंध महाराज की 5222वीं की जयंती सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी […]

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय के समीप एक हॉल में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की ओर से एक समारोह आयोजित कर भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट मगध नरेश जरासंध महाराज की 5222वीं की जयंती सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी ने की.

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पवनदेव चंद्रवंशी, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री शिवपूजन सिंह चंद्रवंशी व लखीसराय नगर परिषद के उपसभापति प्रो सुनील कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सर्वप्रथम महाराज जरासंध के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर शुरू की गयी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आगत अतिथियों द्वारा विस्तार से बताया गया.
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते राष्ट्रीय महामंत्री ने राज्य सरकार से इस दिन को मगध सम्राट जरासंध जयंती के मौके पर अवकाश घोषित करने तथा पटना में महाराज जरासंध की आदमकद प्रतिमा बनवाने की मांग की, साथ ही मगध विश्वविद्यालय का नाम बदलकर जरासंध विश्वविद्यालय रखने की बात कही.नगर परिषद के उपासभापति ने कहा कि बिहार में चंद्रवंशियों की संख्या 90 लाख के करीब है.
इस समाज की जनसंख्या के अनुपात में लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद व बोर्ड में प्रतिनिधित्व दिया जाये. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार च्रंदवंशी ने कहा कि मगध सम्राट जरासंध द्वापर के महान योद्धा तथा वीर पराक्रमी सम्राट थे. उन्होंने श्रीकृष्ण को 18 बार पराजित किया था. उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज अब संगठित हो चुके हैं.
वे अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने को भी तैयार हैं. जिलाध्यक्ष ने अपने समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने को की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारा समाज तभी सशक्त होगा जब समाज में पढ़े-लिखे लोग होंगे.
वर्ष 2019 में मैट्रिक व इंटर अव्वल आये समाज के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
रविवार को रामगढ़ चौक स्थित एक हॉल में आयोजित जरासंध जयंती के मौके पर महासभा द्वारा वर्ष 2019 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान जयंती के मौके पर आये आगत अतिथियों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
गायिका मंजु भारती ने बांधी समां
कार्यक्रम तो महाराज जरासंध की जयंती व प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने था लेकिन आयोजकों द्वारा चंद्रवंशी समाज की जिले के सुप्रसिद्ध गायिका मंजु भारती देवी द्वारा गायन का भी कार्यक्रम रखा गया.
इस दौरान गायिका मंजु भारती व अलका आनंद द्वारा समाज के उत्थान को लेकर एक से बढ़कर एक गीत गाये जिससे वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला अफजाई करते रहे. उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध होते देख गायिका ने भी अपने गीतों से समारोह में समां बांधे रखा. वहीं समारोह में गायिका मंजु भारती, अलका आनंद के अलावा गायक पंकज भारती, मोनालिसा व पवन बिहारी को भी सम्मानित किया गया.
मौके पर जिला प्रवक्ता मदन कुमार चंद्रवंशी, डॉ संजय वर्मा, मकेश्वर चंद्रवंशी, मुंशी राम, देवेंद्र चंद्रवंशी, राम चंद्रवंशी, महेश राम, रंजीत राम, भरत चंद्रवंशी, प्रह्लाद चंद्रवंशी, अजय राम सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें