18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने रात में किऊल पहुंच कर शुरू कराया ट्रेनों का परिचालन

चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के बीच बंशीपुर स्टेशन के पास 421/38 एवं 412/40 के बीच मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने के कारण रविवार की संध्या साढ़े पांच बजे से रात के साढ़े दस बजे तक किऊल-झाझा के बीच डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा. घटना की जानकारी होते ही दानापुर के नवपदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक […]

चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के बीच बंशीपुर स्टेशन के पास 421/38 एवं 412/40 के बीच मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने के कारण रविवार की संध्या साढ़े पांच बजे से रात के साढ़े दस बजे तक किऊल-झाझा के बीच डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा.

घटना की जानकारी होते ही दानापुर के नवपदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार मंडल के अधिकारियों के साथ रात में ही किऊल पहुंचे तथा अपने सामने युद्धस्तर पर लाइन को दुरुस्त करने का कार्य कराते हुए रात के साढ़े दस बजे ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करवाया. इस दौरान किऊल से पटना व बरौनी तक विभिन्न स्टेशनों पर रात में चलने वाली ट्रेनें खड़ी रहीं.
मिली जानकारी के अनुसार किऊल से खुलने के बाद मालगाड़ी किऊल व बिछवे के बीच पटरी पर से उतर गयी और लगभग चार किलोमीटर तक उसी स्थिति में चलने के बाद वंशीपुर जब पहुंची तो चालक को इसकी जानकारी हुई, तो उसने ट्रेन को रोका तथा आनन-फानन में इसकी जानकारी बंशीपुर स्टेशन को दी. मालगाड़ी के पटरी पर रखे जाने तथा रेलवे ट्रैक को ठीक करने के उपरांत रात के 22:20 बजे ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करवाया गया.
पहले पांच किलोमीटर से लाइट इंजन को पास कराने के बाद किऊल से झाझा के लिए ट्रेनों को रवाना किया गया तथा बंशीपुर में कॉशन पर ट्रेनों को पास कराया गया. उपरोक्त बातों की जानकारी बंशीपुर के स्टेशन प्रबंधक अमर कुमार ने देते हुए बताया कि सेक्शन इंजीनियर एसके सिंह, यातायात निरीक्षक विकास चौरसिया, पीडब्लयूआई शंभु कुमार व अन्य पदाधिकारी इस दौरान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें