लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत बीरूपुर थाना क्षेत्र के फदरपुर टाल के योगेंद्र महतो के 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार का बुधवार को हरूहर नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि अमरजीत कोचिंग सेंटर से पढ़कर लौट रहा था कि पांव फिसल जाने से पानी के गढ्ढे में जा गिरा जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही बीरूपुर थाना प्रभारी बालमुकुंद शर्मा घटनास्थल पहुंच कर शव को बरामद किया तथा पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अमरजीत कुमार के पांव फिसल जाने के कारण गढ्ढे में जाने से उसकी मौत हो गयी.