लखीसराय : केंद्र सरकार द्वारा देश में 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कॉलेज जाने के प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को अधिकारियों की एक टीम जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत शिवसोना गांव में स्थित उच्च विद्यालय शिवसोना के पास 42 एकड़ जमीन में से 25 एकड़ जमीन की मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के लिए चयनित किया था.जिसको लेकर सोमवार को जिले के सरकारी अमीन ने दो दिनों तक होने वाले जमीन की पैमाइश को लेकर नजरिया नक्शा के तहत पैमाइश प्रारंभ कर दी गई है.
इस संबंध में मौके पर मौजूद जिप सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत कौशल ने बताया की शिवसोना उच्च विद्यालय के पास 42 एकड़ जमीन के अलावा 5 एकड़ गैरमजरूआ जमीन भी उपलब्ध है. जिसमें से 7.5 एकड़ जमीन पर इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण का कार्य रविवार से प्रारंभ कर दिया गया है. जमीन की पैमाइश करने के उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा.
