लखीसराय : बस स्टैंड एजेंट की मनमानी एवं ऑटो चालकों के आपसी विवाद को लेकर बुधवार को लखीसराय एवं किऊल स्टेशन से सूर्यगढ़ा, मानो, रामपुर के लिए एक भी ऑटो का परिचालन नहीं हो सका. ऑटो के परिचालन नहीं होने की वजह से सुबह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. लोग मानो रामपुर एवं सूर्यगढ़ा तक जैसे-तैसे अपनी यात्रा को पूरी की. खासकर किऊल से सूर्यगढ़ा जाने वाले यात्रियों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह से निकली कड़ी धूप एवं उमस भरी गर्मी में लोग ट्रेन से उतरकर गढ़ी चौक तक पहुंचे.
Advertisement
ऑटो नहीं चलने पर लोगों की बढ़ी परेशानी
लखीसराय : बस स्टैंड एजेंट की मनमानी एवं ऑटो चालकों के आपसी विवाद को लेकर बुधवार को लखीसराय एवं किऊल स्टेशन से सूर्यगढ़ा, मानो, रामपुर के लिए एक भी ऑटो का परिचालन नहीं हो सका. ऑटो के परिचालन नहीं होने की वजह से सुबह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. लोग मानो रामपुर एवं […]
जहां से उन्हें उम्मीद थी कि सूर्यगढ़ा की ओर जाने के लिए ऑटो मिल ही जायेगी, लेकिन वहां भी लोगों को निराशा ही हाथ लगी. मजबूरन लोगों को वहां से गुजरने वाले बस या अन्य किसी वाहन से जैसे-तैसे सूर्यगढ़ा की ओर रवाना होना पड़ा. इस दौरान गढ़ी चौक पर सन्नाटा पसरा रहा. नौकरी पेशा करने वालों को भी गुरुवार को अपनी ड्यूटी पर विलंब से पहुंचना पड़ा.
सूर्यगढ़ा के निस्ता एवं रामपुर के अलावा गढ़ी विशनपुर एवं विद्यापीठ चौक पर सभी ऑटो चालक इकट्ठा होकर ऑटो पर सवार यात्रियों को उतार रहे थे एवं ऑटो को खाली कराकर वापस घुमा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार गढ़ी विशनपुर के ऑटो चालक को रामपुर के ऑटो चालक लखीसराय स्टेशन से सूर्यगढ़ा के लिए चलने से मना कर रहे थे, वहीं गढ़ी विशनपुर के ऑटो चालक सूर्यगढ़ा एवं विद्यापीठ चौक से आने वाले ऑटो को खाली करवा रहे थे.
इससे पूर्व निस्ता के एक ऑटो चालक को रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार के कर्मियों के पिटाई कर दी गयी थी. जिससे निस्ता के ऑटो चालक सूर्यगढ़ा एवं विद्यापीठ से आने जाने वाली ऑटो को सोमवार से ही चलने को मना कर रहे थे. इधर बस स्टैंड एवं लखीसराय स्टेशन के पार्किंग कर्मियों द्वारा ऑटो चालकों से मनमानी रुपये की वसूली की बात भी कही जा रही है, जिसमें स्थानीय पुलिस की भी मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है.
बताया गया कि लखीसराय स्टेशन पर ऑटो चालक से पार्किंग के नाम पर प्रति ट्रिप 20 रुपये एवं आंबेडकर बस स्टैंड में कर्मियों के द्वारा 60 रुपये प्रति ट्रिप लिया जा रहा है. वहीं सूर्यगढ़ा थाना के सामने सड़क पर ऑटो चालक से 50 रुपये रंगदारी लिये जाने की बात कही गयी. जब स्टैंड चार्ज 15 से 30 रुपये तक ही है. कई बार ऑटो चालक ने इसकी लिखित एवं शिकायत थाना को दिया गया है, लेकिन थाना की पुलिस के द्वारा भी हस्तक्षेप नहीं किया जाता है.
बुधवार की घटना को लेकर गढ़ी विशनपुर पहुंचकर पुलिस ने हस्तक्षेप भी किया, लेकिन कुछ ऑटो चालक पुलिस की बातों को मान्य नहीं दिया. जबकि गढ़ी विशनपुर के ऑटो चालक द्वारा ऑटो नहीं चलाने देने को लेकर टाउन थाना में आवेदन भी दिया गया है. वहीं इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो चालकों को गुरुवार को थाना में बुलाया गया है. जिनके बीच समझौता कराया जायेगा तथा उनकी शिकायतों का निराकरण का प्रयास किया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement