लखीसराय : नया बाजार के पंजाबी मुहल्ला स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रशाल में मंगलवार को संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजनंदन सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्य समिति की एक आवश्यक बैठक की गयी. बैठक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के निर्देश पर अगामी 9 अगस्त 2019 को क्रांति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में मांग दिवस आयोजित किया गया.
Advertisement
9 अगस्त को समाहरणालय पर मांग दिवस का होगा आयोजन
लखीसराय : नया बाजार के पंजाबी मुहल्ला स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रशाल में मंगलवार को संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजनंदन सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्य समिति की एक आवश्यक बैठक की गयी. बैठक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के निर्देश पर अगामी 9 अगस्त 2019 को क्रांति दिवस के अवसर पर […]
वहीं जिला अधिकारी के माध्यम से मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. जिसमें समान कार्य के समान वेतन के समकक्ष सातवें वेतन में लागू, वेतनमान लागू किया जाय.
सेवा शर्त नियमावली तुरंत घोषित किया जाय, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य लेना तत्कालीन प्रभाव से बंद किया जाय, ये सब मांग शामिल है. इसके अलावा बैठक में जिला के सभी विद्यालयों से अधिकाधिक संख्या में धरना में भाग लेने का आग्रह किया गया है.
बैठक को संघ के जिला सचिव संजीव कुमार, अनुमंडल सचिव रामकिंकर सिंह, प्रमंडलीय काय्र समिति सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, पूर्व शिक्षा सचिव सिघेश्वर प्रसाद सिंह, कुंदर कुमार, सुबोध प्रसाद सिंह आदि में संबोधित किया. राज्य शिक्षा समिति सदस्य विपीन कुमार ने विस्तार से मांग पत्र पर चर्चा की. बैठक में मकेश्वर राय, उमेश कुमार, रंजीत राय, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, कुमार शैलेश समेत दर्जनो शिक्षक नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement