- जख्मी अवस्था में कराया गया निजी क्लिनिक में भर्ती, खतरे से हैं बाहर
- टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड महिला विद्या मंदिर के पास की घटना
- चिकित्सक ने एक्स-रे करने के बाद चार घंटे के अथक प्रयास के बाद शरीर से निकाली गोली
- जख्मी के पीठ में लगी गोली, बांह से निकाली गयी
Advertisement
खाद व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार किया जख्मी, भर्ती
जख्मी अवस्था में कराया गया निजी क्लिनिक में भर्ती, खतरे से हैं बाहर टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड महिला विद्या मंदिर के पास की घटना चिकित्सक ने एक्स-रे करने के बाद चार घंटे के अथक प्रयास के बाद शरीर से निकाली गोली जख्मी के पीठ में लगी गोली, बांह से निकाली गयी लखीसराय : […]
लखीसराय : अपराधियों ने अपने बढ़े मनोबल का परिचय देते हुए शहर के बीचोंबीच टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड के समीप महिला विद्या मंदिर के समीप खाद व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसे तत्काल विद्यापीठ चौक के समीप बड़हिया रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. गोली व्यवसायी के पीठ में लगी थी.
चिकित्सक डॉ गौतम कुमार के द्वारा शरीर का एक्स-रे कराने के बाद गोली के पीठ से होते हुए दाहिने बांह में चले जाने की जानकारी होने पर चार घंटे के अथक प्रयास के बाद गोली को शरीर से बाहर निकाला.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चितरंजन रोड निवासी स्व राजो साव के 65 वर्षीय पुत्र गौतम साव सोमवार की सुबह अपनी बाइक से नया टोला से दूध लेने के बाद अपने घर के पास ही स्थित महिला विद्या मंदिर स्कूल परिसर में पूजा के लिए फूल व नीम का पत्ता लगे डाली को तोड़ने गये थे. इसी दौरान बाहर दो युवक को खड़ा देखा.
जब वे फूल व नीम का पत्ता तोड़ विद्यालय से बाहर निकल अपने बाइक पर बैठना चाहे तो पीछे खड़े युवक ने उन पर गोली चला दी, जो उनकी पीठ पर दाहिनी ओर जा लगा. गोली लगने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए गौतम साव ने उक्त दोनों युवकों का पीछा किया, लेकिन दोनों भागने में सफल रहे. घायल गौतम साव ने बताया कि उनमें से एक युवक को वे देखकर पहचान सकते हैं.
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गौतम साव द्वारा घटना का कारण स्पष्ट नहीं किया जा रहा है और न ही किसी से दुश्मनी होने की बात कह रहे हैं. सिर्फ युवक का चेहरा गोल, रंग सांवला एवं पैंट-शर्ट पहने होने की बात कह रहे हैं.
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल जाकर जांच की, लेकिन वहां पर गोली का खोखा नहीं मिल सका. उन्होंने बताया कि घायल के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू कर दी है. घटना में शामिल युवकों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement