लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय के मंत्रणा सभागार में उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें एमडीएम डीपीओ से जिले के कुछेक सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बंद पड़ी एमडीएम योजना को अविलंब चालू करवाने की दी हिदायत दी.
Advertisement
बंद एमडीएम को चालू करवाने की दी हिदायत
लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय के मंत्रणा सभागार में उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें एमडीएम डीपीओ से जिले के कुछेक सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बंद पड़ी एमडीएम योजना को अविलंब चालू करवाने की […]
इसके अलावा सभी प्रकार के सरकारी विद्यालयों का नियमित साप्ताहिक निरीक्षण कर इसमें गुणवत्ता युक्त शिक्षा का संचालन करवाने, विद्यालय निरीक्षण प्रतिवेदन से विभाग को अवगत कराने के भी निर्देश दिये. इस बीच जिले की विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रसोईया की लंबित मानदेय का सुचारू रूप से भुगतान करवाने एवं बिना विलंब स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य-पुस्तक राशि बच्चों के बैंक खाता में हस्तांतरित करवाने के भी सख्त निर्देश दिये.
उपविकास आयुक्त ने कहा कि प्रखंडवार एवं शिक्षांचलवार सभी स्थानों पर सरकारी पाठ्य- पुस्तक क्रय मेला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच शैक्षणिक सत्र के अंदर नियमित समय पर पाठ्य -पुस्तक मुहैया करवाना विभागीय प्राथमिकता है. अतः इसमें किसी भी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे.
इसके पूर्व उपविकास आयुक्त ने गत बैठक की संपुष्टि एवं अनुपालन प्रतिवेदन का भी क्रमिक तौर पर समीक्षा की एवं विभागीय अधिकारियों से अपनी शिथिल कार्यशैली में तुरंत बदलाव लाने की नसीहत दीं. वरन शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की भी अल्टीमेटम दीं.
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी व डीपीओ स्थापना रमेश पासवान, डीपीओ एमडीएम राजश्री, लेखा एवं योजना अंजुला मिश्रा, एसएसए डीपीओ उपेंद्र कुमार सिंह सहित शिक्षा विभाग के सभी प्रकोष्ठों के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement