लखीसराय : सूबे के विकास आयुक्त ने मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी आरोपी राइस मिलर्स के विरुद्ध अविलंब विभागीय कार्रवाई करने की हिदायत दी है. विदित हो कि लखीसराय जिले में कुल 21 आरोपी राइस मिलर्स हैं, जिन पर धान अधिप्राप्ति एवं चावल आपूर्ति के मामलों में गड़बड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन पर सर्टिफिकेट केस दर्ज करने अथवा निर्धारित सरकारी राशि की वसूली किये जाने की हिदायत दी गयी.
Advertisement
विकास आयुक्त ने दिया राइस मिलर्स पर कार्रवाई करने के निर्देश
लखीसराय : सूबे के विकास आयुक्त ने मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी आरोपी राइस मिलर्स के विरुद्ध अविलंब विभागीय कार्रवाई करने की हिदायत दी है. विदित हो कि लखीसराय जिले में कुल 21 आरोपी राइस मिलर्स हैं, जिन पर धान अधिप्राप्ति एवं चावल आपूर्ति के मामलों में गड़बड़ी के आरोप […]
इस बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में मौजूद जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित डीएम एसएफसी प्रह्लाद प्रसाद ने राज्य के विकास आयुक्त को इस बाबत में कृत विभागीय प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराया जिस पर उन्होंने संतोष प्रकट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement