सूर्यगढ़ा : स्थानीय प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में रविवार को थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ. द्वितीय थाई बॉक्सिंग के इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखीसराय, नालंदा, बेगूसराय, जमुई, बेतिया, मुंगेर, सीवान, गया, भागलपुर, शेखपुरा, पटना एवं पूर्णिया सहित ग्यारह जिला के लगभग 230 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में लखीसराय जिला ने 30 गोल्ड, 12 सिल्वर व 6 ब्राउंज मेडल जीतकर चैंपियन रहा जबकि नालंदा 6 गोल्ड, 11 सिल्वर जीतकर उपविजेता रहा.
Advertisement
30 गोल्ड के साथ लखीसराय बना चैंपियन
सूर्यगढ़ा : स्थानीय प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में रविवार को थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ. द्वितीय थाई बॉक्सिंग के इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखीसराय, नालंदा, बेगूसराय, जमुई, बेतिया, मुंगेर, सीवान, गया, भागलपुर, शेखपुरा, पटना एवं पूर्णिया सहित ग्यारह जिला के […]
बेगूसराय जिला की टीम 5 गोल्ड,एक सिल्वर व एक ब्राउंज जीतकर तीसरे स्थान पर रही. तीन गोल्ड के साथ जमुई चौथे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक वर्ग में पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा के मधुकर आनंद का पुत्र सिद्वार्थ आनंद ने गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं आर्यण आनंद ने व 20 केजी वर्ग में गोल्ड जीता जबकि जमुई के रविश कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया.
अंडर 30 केजी सब जूनियर में अभिषेक कुमार ने गोल्ड, सौरभ ने सिल्वर व मृत्युंजय ने ब्राउंज मेडल हासिल किया. सब जूनिसर हैबी वेट में सूर्यगढ़ा के अंकेश ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. अंडर -14 ग्रुप में धीरज कुमार को गोल्ड, रोहन को सिल्वर व निरंजन को ब्राउंज मेडल पर कब्जा जमाया.
अंडर-14 हैवी वेट केटेगरी में रोहन राज ने गोल्ड जीतकर जिला का नाम रोशन किया. वहीं आर्यन राय और प्रियांशु राज ने गोल्ड जीतकर पैंथर क्लब का परचम लहराया व जिला का नाम रोशन किया. सीनियर बालक वर्ग में कुंदन कुमार, मिथुन कुमार, लालचंद कुमार, रवि कुमार एवं कौशल कुमार ने गोल्ड जीता. वहीं बालिका वर्ग सब जूनियर में रिया, मुनमुन, सानिया राज, अंजली , लक्की गुप्ता, ने गोल्ड हासिल किया. अंकिता, करीना आदि को सिल्वर मेडल मिला.
वहीं सिनियर वेट केटेगरी बालिका वर्ग में लीली कुमारी, आभा कुमारी, रूपा कुमारी, रानी कुमारी, अंजली पटेल, निशा कुमारी, नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी एवं प्रिया आदि ने गोल्ड हासिल किया सिनियर बालिका वर्ग 54 केजी केटेगरी की लिली कुमारी एवं हैवी वेट के कौशल कुमार के बीच नुमाईशी मैच में लिली ने कौशल को पराजित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और साबित कर दिया कि बेटियां बेटे से कम नहीं है.
कोच अमित कुमार राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी 11वां नेशनल थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने 31 जुलाई को तेलंगाना रवाना होंगे. समापन समारोह में जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय महतो, पैंथर क्लब लखीसराय के संरक्षक प्रवीण राठौर, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ उदयशंकर, गणेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से अव्वल आये खिलाड़ियों एवं टीम को मेडल व कप देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement