28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरमरायी विद्युत व्यवस्था को लेकर डीएम ने की बैठक

लखीसराय : विगत सप्ताह विद्युत विभाग की लापरवाही व जर्जर तार रहने के कारण विद्युत स्पर्शाघात से तीन लोगों की मौत तथा पांच लोगों के घायल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आयी है. जिले में चरमरायी विद्युत व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. बैठक में डीएम […]

लखीसराय : विगत सप्ताह विद्युत विभाग की लापरवाही व जर्जर तार रहने के कारण विद्युत स्पर्शाघात से तीन लोगों की मौत तथा पांच लोगों के घायल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आयी है. जिले में चरमरायी विद्युत व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. बैठक में डीएम ने 440 वोल्ट की तार में कवर लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहर के सभी 440 वोल्ट के तार को एक सप्ताह के अंदर कवर लगाने का कार्य पूरा करें.

वहीं 11 हजार वोल्ट के जर्जर तारों को यथाशीघ्र बदलें. डीएम ने कहा कि कार्य की समीक्षा को लेकर पुन: अगले सप्ताह बुलायी जायेगी एवं किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी. मौके पर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना राहुल कुमार, मो परवेज आलम, एसडीइओ नीतेश कुमार व अन्य उपस्थित थे.
एक सप्ताह में हुई तीन लोगों की मौत
विगत 26 जून की रात शहर के वार्ड संख्या 9 अंतर्गत खेत में 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर जाने से खेत गये एक 65 वर्षीय वृद्ध तनिक ठाकुर की मौत हो गयी, जबकि एक 14 वर्षीय बालक कृष्णा कुमार वहीं पर करेंट लगने से घायल हो गया. इसके अलावा खेत में ही एक भैंस भी करेंट लगने से मौत का शिकार बन गयी.
-30 जून को दिन में ही शहर के पुरानी बाजार राजा बाबू सब्जी मंडी स्थित संध्या बरतन भंडार पर 11 हजार वोल्ट का तार गिर जाने से उसकी चपेट में आयी 65 वर्षीय बिंदिया देवी की इलाज के लिए पटना ले जाये जाने के दौरान मौत हो गयी, जबकि दुकानदार मुन्ना वर्मा एवं बिंदिया देवी का पोता देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया.
-02 जुलाई को शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 32 के जयनगर मोहल्ले में सुबह में हवा के झोंके से टूटे तार को समेटने के दौरान अचानक लाइन आ जाने से एक युवक बबलू राम की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य दिनेश्वर यादव एवं पारस यादव घायल हो गये.
कछुए की गति से चल रहा जर्जर तार बदलने का कार्य
विद्युत विभाग द्वारा 440 वोल्ट कवर तार लगाया जा रहा है. विभाग द्वारा गढ़ी विशनपुर, खगौर, विद्यापीठ चौक, कवैया जैसे दर्जनों गांव में 440 वोल्ट का तार कवर लगाया जा रहा है, लेकिन छह महीना से अधिक समय बीत जाने के बाद उक्त तार में विद्युत प्रवाहित नहीं हो सकी.
वहीं 11 हजार वोल्ट का तार भी वर्तमान में वैसे जगह पर बदला गाय है, जहां तार बिल्कुल ही जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. 11 हजार वोल्ट के तार बदलने की गति भी काफी धीमी पड़ी हुई है. जर्जर तार हवा के हल्के झोंके को भी बर्दाश्त नहीं कर पा रही है जो हादसे का कारण बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें