28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू उठाव रोकने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

लखीसराय : जिले में नये पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की अगुआई में बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अवैध बालू उठाव रोकने को लेकर समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संयुक्त प्रशासनिक बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान जिले भर में अवैध बालू […]

लखीसराय : जिले में नये पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की अगुआई में बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अवैध बालू उठाव रोकने को लेकर समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संयुक्त प्रशासनिक बैठक आयोजित किया गया.

इस दौरान जिले भर में अवैध बालू उठाव एवं ढलाई कर बिक्री के लिए संचालित होने वाले बालू घाटों एवं उनके रास्तों की पहचान कर वहां पर बनाये गये चेक पोस्ट पर दिन-रात स्थायी छापामारी एवं चेकिंग अभियान चलाये जाने की सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया.
इस बीच जिलाधिकारी ने जिले में खासकर बालू माफियाओं की ओर से चलाये जा रहे अवैध बालू उठाव एवं खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन दोनों की ओर से संयुक्त रूप से अनवरत् अभियान चलाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इन कार्यों पर पूर्णतः पाबंदी के लिये थानावार संयुक्त छापामरी अभियान चलाया जाना अनिवार्य है. बैठक में एसपी सुशील कुमार, एएसपी मनीष कुमार, एएसपी अभियान पवन उपाध्याय, डीटीओ मो सादिक जफर सहित संबंधित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें