लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ स्थित नया टोला बहियार में बुधवार की देर शाम विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी जबकि एक बालक भी करंट में चपेट गया जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
Advertisement
करंट से वृद्ध की मौत एक बेहोश, पशु भी मरे
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ स्थित नया टोला बहियार में बुधवार की देर शाम विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी जबकि एक बालक भी करंट में चपेट गया जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार नया टोला […]
जानकारी के अनुसार नया टोला निवासी 65 वर्षीय तनिक ठाकुर शाम को शौच के लिए गया हुआ था, इसी दौरान पटवन के लिए किसानों द्वारा खींचा गया तार के जमीन से नजदीक रहने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया तथा घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि आसपास में भैंस चरा रहे एक बालक अरविंद कुमार के 14 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार जब वृद्ध को अचेतावस्था में पड़ा देखा तो ज्योंहि वह उसके पास पहुंचा की बालक भी तार की चपेट में आ गया तथा बेहोश होकर वहीं गिर गया.
जबकि उसके साथ मौजूद भैंस भी तार की चपेट में आ गयी तथा उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिलने पर वे घटनास्थल की ओर भागे तथा बेहोश पड़े बालक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement