सूर्यगढ़ा : मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति से संबद्ध क्वालिटी एस्योरेंस की टीम ने सूर्यगढ़ा पीएचसी का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व स्टेट रियोर्स यूनिट (एसआरयू) से संबद्ध डॉ प्रवीर रंजन महाराणा कर रहे थे.
Advertisement
लक्ष्य कार्यक्रम के मानक के मुताबिक ओटी व लेबर रूम की गुणवत्ता बढ़ाने का दिया निर्देश
सूर्यगढ़ा : मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति से संबद्ध क्वालिटी एस्योरेंस की टीम ने सूर्यगढ़ा पीएचसी का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व स्टेट रियोर्स यूनिट (एसआरयू) से संबद्ध डॉ प्रवीर रंजन महाराणा कर रहे थे. टीम में रिजनल प्रोग्राम मैनेजर रूप नारायण शर्मा, केयर से संबद्ध क्लीनिकल ट्रेनिंग एक्सपर्ट सुभाषिणी, केयर से संबद्ध डिस्टीक टेक्निकल […]
टीम में रिजनल प्रोग्राम मैनेजर रूप नारायण शर्मा, केयर से संबद्ध क्लीनिकल ट्रेनिंग एक्सपर्ट सुभाषिणी, केयर से संबद्ध डिस्टीक टेक्निकल ऑफिसर डॉ भावना, केयर इंडिया के डीटीएल नवेद उर रहमान आदि उपस्थित थे. टीम के द्वारा ऑटी, फर्स्ट एड रूम, लेवर रूम आदि के संदर्भ में जानकारी ली तथा लक्ष्य कार्यक्रम के मानक के अनुरूप उसके सिफ्ट्रिग का निर्देश दिया गया.
टीम लीडर ने बताया कि भारत सरकार का कार्यक्रम लक्ष्य के अनुरूप पीएचसी के ओटी एवं लेवर रूम की गुणवत्ता मानक बढ़ानी है ताकि सर्विस और बेहतर हो सके. इसके लिये 31 जुलाई तक लेवर रूम को सर्टिफाइड करना है. उन्होंने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम मानक के मुताबिक लेवर रूम को डभलप किये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने बताया के स्टेट रियोर्स यूनिट राज्य स्वास्थ्य समिति से संबद्ध होकर कार्य कर रही है. टीम द्वारा ओटी को सीएचसी भवन के प्रथम तल पर शिफ्ट करने, सीएचसी भवन में फर्स्ट एड आदि का जगह व्यवस्थित करने पर चर्चा हुई.
टीम का कहना था कि पीएचसी में मरीजों के साथ चिकित्सक, नर्स आदि के लिये भी बेहतर व्यवस्था होनी चाहिये ताकि बेहतर तरीके से कार्य हो सके. सीएचसी भवन के दोनों तले में राज्य स्वास्थ्य समिति के गाइड लाइन के मुताबिक जगह का सही तरीके से इस्तेमाल हो इसे लेकर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार, वरीय चिकित्सक डॉ वाईके दिवाकर, बीएचएम निशांत राज सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement