लखीसराय : श्रमायुक्त के निर्णय के आलोक में गुरुवार को समाहरणालय परिसर से जिले में बाल श्रम निषेध के लिए विशेष जनजागरुकता अभियान चलाने को लेकर जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने जिला श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित धावादल द्वारा प्रयुक्त प्रचार वाहन को विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Advertisement
डीएम ने हरी झंडी दिखाकर बाल श्रम निषेध रथ को किया रवाना
लखीसराय : श्रमायुक्त के निर्णय के आलोक में गुरुवार को समाहरणालय परिसर से जिले में बाल श्रम निषेध के लिए विशेष जनजागरुकता अभियान चलाने को लेकर जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने जिला श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित धावादल द्वारा प्रयुक्त प्रचार वाहन को विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जिलाधिकारी ने […]
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले भर में एक पखवारे तक चलने वाली इस कार्यक्रम का आयोजन आगामी 6 से 20 जून 2019 तक किया जाएगा. मौके पर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से खासकर बाल मजदूरों से किसी भी हालातों में मजदूरी के कार्य नहीं करवाने की गुजारिश की. वरन विभागीय धावा दल की ओर से पकड़े जाने पर दोषी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाकर दंडात्मक कार्रवाईयां भी किए जाने का अल्टीमेटम दिया.
गौरतलब हो कि धावा-दल के लोगों की ओर से जिले की सभी जनमानस के बीच बाल मजदूरों से काम नहीं लेने के लिए सघन प्रचार-प्रसार कर अगाह किया जाएगा. कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक उमाचरण, जिला नियोजन पदाधिकारी निशांत कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, टुनटुन कुमार, लिपिक सीताराम प्रसाद, कार्यपालक सहायक प्रीति कुमारी, अनुसेवक दिलीप कुमार महतो, समाजसेवी सुधांशु कुमार एवं भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के जिला सत्यरपन समिति के श्रमिक प्रतिनिधि रणधीर कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement