28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे पुल के नजदीक पार्किंग करने पर हाेगी सख्त कार्रवाई : िजलाधिकारी

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा की संयुक्त देखरेख में सड़क सुरक्षा मामले को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया. जिसमें बिहार परिवहन विभाग के सचिव की ओर से गत बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया […]

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा की संयुक्त देखरेख में सड़क सुरक्षा मामले को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया. जिसमें बिहार परिवहन विभाग के सचिव की ओर से गत बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती के साथ क्रियान्वयन करने पर बल दिया गया.

इसके तहत यातायात परिचालन के दौरान जनसामान्य से हेलमेट का प्रयोग करने, लखीसराय रेलवे पुल के नजदीक बस एवं बड़े वाहनों का पार्किंग नहीं करने और ऑटो व टोटो(ई-रिक्शा) को क्रमशः न्यू बस सटैंड और पंजाबी मुहल्ला अवस्थित रेलवे की अस्थायी पड़े स्थान पर पार्किंग करने की हिदायतें दी गयी. इसके लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस पदाधिकारियों एवं संबंधित संबंद्ध विभागीय अधिकारियों को जनमानस के बीच सघन प्रचार-प्रसार करवाने की भी बातें कही गयी है.
इसके अलावा आम लोगाें से भी लखीसराय मुख्य बाजार की दोनों ओर दो पहिया एवं चार पहिया सहित किसी भी प्रकार के वाहनों का जहां-तहां पार्किंग नहीं करने की गुजारिश की गई है. वरना नियम के विरुद्ध वाहन करने वालों के वाहनों को तत्काल जब्त करने एवं ऑन स्पॉट जुर्माना वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी श्री चौधरी ने कहा कि रेलवे पुल के नीचे वाहन पार्किंग करने पर कार्रवाई की जायेगी.
तो वहीं दूसरी ओर एसपी श्री शर्मा ने परिचालन नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित करने की कही. इस दौरान खासकर दो पहिया वाहन परिचालन करने वालों से हर हाल में नियम के अनुसार वाहन निर्धारित गति सीमा के भीतर वाहनों के परिचालन हेलमेट पहनकर ही करने की गुजारिश की गई है. यातायात परिचालन के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ जिले भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाये जाने के अल्टीमेटम भी दिए गए हैं.
इस दौरान दुकानदारों से भी मुख्य सड़क के दोनों किनारे अवस्थित फुटपाथों को छोड़कर अपने-अपने दुकानों को लगाने का निर्देश दिया गया. इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ भी जिला प्रशासन की ओर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने के अंतिम चेतावनी दी गई है. बैठक में प्रभारी एसडीएम सह डीसीएलआर नीरज कुमार, डीपीआरओ अजय कुमार, डीटीओ मो. सादिक जफर, नप कार्यपालक पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार, अनुपमा कुमारी, सभी वीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, प्रबंधक एलआईसी, नेशनल इंश्योरेंस, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, कार्यपालक पदाधिकारी पथ निर्माण सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें