Advertisement
शेखपुरा में छापा, 10 साइबर ठग गिरफ्तार
शेखपुरा : लोगों को झांसा देकर रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के पांची गांव से की गयी है. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास 11 मोबाइल सेट, सीम, लोगों के मोबाइल नंबर अंकित […]
शेखपुरा : लोगों को झांसा देकर रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के पांची गांव से की गयी है. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास 11 मोबाइल सेट, सीम, लोगों के मोबाइल नंबर अंकित रजिस्टर, रुपयों के हिसाब किताब संबंधित कागजात आदि भी बरामद किया गया.
यह गिरोह देश के किसी भी भाग के लोगों से ठगी करता था. लोगों के मोबाइल नंबर पर यह सूचना देता था कि लॉटरी के रूप में गाड़ी, मोबाइल, घड़ी सहित अन्य सामान जीत गये है. इस सामान को प्राप्त करने के लिए राशि डालने के लिए बैंक खाता नंबर सुझाते और रुपया डालते ही उसे निकाल कर लोगों को मुर्ख बना रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement