लखीसराय : जिला निर्वाचन कोषांग के तत्वावधान में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह निर्वाचन प्रशिक्षण कोषांग की सहायक नोडल पदाधिकारी सुनयना कुमारी की देखरेख में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मद्देनजर स्थानीय आरलाल कॉलेज में बुधवार को निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले महिला प्रथम मतदान अधिकारियों एवं पीठासीन पदाधिकारियों के बीच विधिवत् उनके दायित्वों का प्रशिक्षण दिलाया गया.
Advertisement
लोकसभा चुनाव :प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, 1118 कर्मियों ने ली ट्रेनिंग
लखीसराय : जिला निर्वाचन कोषांग के तत्वावधान में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह निर्वाचन प्रशिक्षण कोषांग की सहायक नोडल पदाधिकारी सुनयना कुमारी की देखरेख में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मद्देनजर स्थानीय आरलाल कॉलेज में बुधवार को निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले महिला प्रथम मतदान अधिकारियों एवं पीठासीन पदाधिकारियों के बीच विधिवत् उनके दायित्वों का […]
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 1118 महिला मतदान कर्मियों को पीन नंबर के मुताबिक प्रथम एवं द्वितीय पाली में निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दी गयी. इस दौरान कुल 35 मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी उपस्थित सभी महिला पीठासीन पदाधिकारियों एवं प्रथम मतदान पदाधिकरियों को उनके निर्वाचन कार्यों के कर्तव्यों से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण भी दिलाया गया.
इस बीच प्रशिक्षण के दौरान मौजूद महिला पीठासीन पदाधिकारियों एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में अलग-अलग प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर ने एक-एक मार्ग दर्शिका भी प्रस्तुत किये. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर सहित लिपिक शंभु, जयंत कुमार, राकेश कुमार, दिवेश कुमार पंकज, उदय शंकर प्रसाद, रवींद्र कुमार मंडल, आनंदी महतो, रामानुज प्रसाद सिंह व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement