लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज मोड़ के पास छापेमारी कर पुलिस ने रविवार को दो हथियार तस्करों को एक गोली व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
Advertisement
एक पिस्टल व पांच गोली के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज मोड़ के पास छापेमारी कर पुलिस ने रविवार को दो हथियार तस्करों को एक गोली व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को […]
इस संबंध में सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर टाउन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व बलों के द्वारा विद्यापीठ चौक से उत्तर पॉलिटेक्निक कॉलेज मोड़ के पास छापेमारी कर दो अपराधी पिपरिया निवासी स्वर्गीय शिवनंदन सिंह का पुत्र सुमन रंजन उर्फ बऊआ सिंह तथा शेखपुरा जिला अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह के पुत्र मणीभूषण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी लिये जाने पर बऊआ सिंह के कमर से एक लोडेड पिस्टल जिसे अनलोड करने पर उसके मैगजीन से 7.65 एमएम की दो जिंदा गोली तथा एक मोबाइल बरामद किया गया, जबकि दूसरे अपराधी मुन्ना सिंह के पास से तीन जिंदा कारतूस सहित तीन मोबाइल बरामद किया गया.
एएसपी श्री कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर उसके बॉस जेल में बंद चंदन सिंह उर्फ टिटू धमाका के कहने पर वे लोग हथियार व गोली जमा कर रहे थे.
इसके साथ ही दोनों ने बताया कि वे लोग कॉलेज के पास इंडिका कार से चार पिस्टल व गोली लेकर आये थे, जहां पर एक बाइक से आये जैतपुर बड़हिया निवासी स्वर्गीय चंद्रमौली सिंह के पुत्र राजा उर्फ बोड़े, टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र गुलशन कुमार एवं पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के नयाचक बेढ़ना निवासी विजय शंकर उर्फ कारू सिंह को तीन पिस्टल व 7.65 एमएम की 18 गोली सौंपी थी. वे लोग टिटू के आदेशानुसार हथियार को छिपाकर रखने तथा चुनाव के समय उपयोग करने की बात कह रहे थे.
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है तथा गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा बताये गये लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके पर कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement