लखीसराय : जिले बड़हिया अंचल के बीरूपुर थाना के तुरकैजनी गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घायल के परिजन ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उनके गोतिया से भूमि का पुराना झगड़ा है.
Advertisement
दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में चार जख्मी
लखीसराय : जिले बड़हिया अंचल के बीरूपुर थाना के तुरकैजनी गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घायल के परिजन ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उनके गोतिया से भूमि […]
इस झगड़े को लेकर शुक्रवार की सुबह को मिसरी मिस्त्री के पुत्र महेंद्र मिस्त्री व सुधो मिस्त्री एवं महेंद्र मिस्त्री के पुत्र प्रमोद मिस्त्री एवं पत्नी सावित्री देवी व सुधो मिस्त्री की पत्नी कुंती देवी ने घर में घुसकर मारपीट की. इस मारपीट की घटना में सीता मिस्त्री के पुत्र कुंती मिस्त्री एवं कुंती मिस्त्री की पत्नी नुनूवती देवी व पंजाबी मिस्त्री व उसकी पत्नी शालो देवी जख्मी हो गयी.
सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इधर बीरूपुर थानाध्यक्ष बालमुकूंद राय ने बताया कि घटना को लेकर पीड़िता परिवार थाना पर पहुंचा, लेकिन जख्मी को पहले इलाज कराने के लिए भेजा गया है. पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement