Advertisement
ऑटो चालकों ने मामले पर विरोध जताते हुए सूर्यगढ़ा पुलिस से की शिकायत
सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा के बीच चलने वाले ऑटो से एजेंटी के नाम पर प्रतिदिन 300 से 350 रुपये वसूले जाने एवं मारपीट किये जाने से ऑटो चालकों में आक्रोश है. रविवार को ऑटो चालकों ने मामले की शिकायत सूर्यगढ़ा पुलिस से की तथा सोमवार 11 मार्च को मामले के विरोध में सूर्यगढ़ा-लखीसराय पथ पर यात्री […]
सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा के बीच चलने वाले ऑटो से एजेंटी के नाम पर प्रतिदिन 300 से 350 रुपये वसूले जाने एवं मारपीट किये जाने से ऑटो चालकों में आक्रोश है. रविवार को ऑटो चालकों ने मामले की शिकायत सूर्यगढ़ा पुलिस से की तथा सोमवार 11 मार्च को मामले के विरोध में सूर्यगढ़ा-लखीसराय पथ पर यात्री ऑटो का परिचालन ठप रखने का निर्णय मिला.
मामले को लेकर रविवार को सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच 80 पर रतनुपुर ढाला के समीप ऑटो चालक आक्रोश जता रहे थे. सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश पर एसआइ अफरोज खान ने रतनुपुर ढाला के समीप मामले की जानकारी ली और आक्रोशित ऑटो चालकों को समझ-बुझाकर मामले को शांत किया.
रतनुपुर निवासी रामप्रवेश पासवान का पुत्र ऑटो चालक राजा कुमार एवं उसी गाव के रामकिशोर साव का पुत्र उपचालक चंदन कुमार का कहना था कि लखीसराय पुल के नीचे एजेंट के लोगों ने उनके साथ रविवार को बेबजह मारपीट की.
अलीनगर फेको इंगलिश गांव के गंगा साव का पुत्र ऑटो चालक हीरा लाल, रतनुपुर गांव के शिवशंकर झा का पुत्र ऑटो चालक मनीष कुमार, अलीनगर फेको इंगलिश गांव के बनारसी मंडल का पुत्र ऑटो चालक पंकज कुमार, अलीनगर फेको इंगलिश गांव के दरबारी मंडल का पुत्र ऑटो चालक टुनटुन मंडल, खेमतरनीथान गांव के सुरेश साह का पुत्र ऑटो चालक गौतम कुमार, आदि का कहना था कि विद्यापीठ चौक पर ऑटो चालकों से एजेंटी के नाम पर प्रति ट्रिप 70 रुपये वसूला जा रहा है.
खाली ऑटो लाने पर भी उन्हें प्रति टीप 30 रुपये लिया जा रहा है जबकि लखीसराय पुल के नीचे 120 रुपये हररोज वसूला जा रहा है.
ऑटो चालकों का आरोप था कि लखीसराय पुल के नीचे सबारी उतारने पर एजेंट के लोग राशि मांगते है और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करते हैं. रविवार को चालक राजा कुमार के साथ मारपीट किया गया. उसके आंख में चाभी डालने का प्रयास किया गया.
ऑटो चालकों का कहना था कि शिक्षित बेरोजगार है और कई वर्ष से ऑटो चला रहे हैं. आज तक लखीसराय पुल के नीचे सवारी उतारने में कभी बेरियर बसूली नहीं होता था. ऑटो चालक का कहना था कि सूर्यगढ़ा में भी सरकारी बस स्टैंड के समीप प्रतिदिन 39 रुपये एवं थाना चौक के समीप प्रतिदिन 20 रुपये देना पड़ता है.
ऐसे में प्रतिदिन तीन सौ से साढ़े तीन सौ तक एजेंटी देना पड़ रहा है और मजदूरी भी नहीं निकलता. परिवार का भरण-पोषण भी नहीं हो पाता. ऑटो चालकों ने बताया कि इसके विरोध में सोमवार 11 मार्च को वे सूर्यगढ़ा-लखीसराय पथ पर यात्री वाहन का परिचालन नहीं करेंगे. इधर, एसआई अफरोज खान ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement