Advertisement
आग लगने से लाखों की संपति जलकर स्वाहा
कजरा : थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव स्थित एक घर में रसोई गैस सिलिंडर लिकेज की वजह से सोमवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गया तथा सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. जिसमें घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया तथा एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गये. […]
कजरा : थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव स्थित एक घर में रसोई गैस सिलिंडर लिकेज की वजह से सोमवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गया तथा सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. जिसमें घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया तथा एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गये.
वहीं घटना में मवेशी भी झूलस गया. घटना कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव निवासी सीताराम साव के पुत्र शंभू साव व त्रिपुरारी साव के घर में घटी. परिजनों ने बताया कि सुबह लगभग सवा सात बजे खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस जैसे ही जलाया वैसे ही गैस धधक उठा.
गैस धधकने के बाद घर के लोग चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल कर आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाने लगे, लेकिन तब तक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो होकर घर को पूरी तरह आग की चपेट में ले चुका था. वहीं जानकारी मिलते ही ग्रामीण आग को बुझाने में जुट गये.
जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घर में आग लगने से एक गाय के जलकर मर जाने की सूचना है. वहीं घर में रखा अनाज सहित लाखों की संपति जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे कजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में कजरा थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से घर में आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दिया गया.
जिसके बाद उन्होंने अग्नि शामन (दमकल) को फोन कर घटनास्थल पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर निकालने के क्रम में त्रिपुरारी साव व उनकी तीन वर्षीय पुत्री झूलस गयी. जख्मी त्रिपुरारी साव ने बताया कि घर में आग बुझाने के क्रम में उनके कपड़े में आग पकड़ लिया, जिससे वे जख्मी हो गए. साथ ही उनकी पुत्री के घर से बाहर निकलने के दौरान गिरने से बाल झुलसा है.
उधर, पोखरामा गांव निवासी समाजसेवी पप्पू योगी ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने की सूचना पूरे जिला भर में आग की तरह फैल गयी. अंचलाधिकारी सूर्यगढ़ा व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी को भी दूरभाष के माध्यम से आग लगने की सूचना दिया गया, लेकिन किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचने का जहमत नहीं उठाया और ना ही घटना की जानकारी लेना मुनासीब समझा. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासनिक पदाधिकारी आम जनता के प्रति कितने संवेदनशील है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement