लखीसराय : हरूहर, किऊल व गंगा नदी के तट पर अवस्थित लखीसराय जिला जल्द ही पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर अपना एक स्वर्णिम स्थान प्राप्त करने की ओर अग्रसर है. जहां पूर्व से लखीसराय की धरती पौराणिक मूर्तियों को अपने गर्भ से बाहर निकाल इस क्षेत्र के पौराणिक इतिहास होने की बात को हमेशा से बल देती रही थी.
Advertisement
लखीसराय में संग्रहालय निर्माण को मिली तकनीकी स्वीकृति
लखीसराय : हरूहर, किऊल व गंगा नदी के तट पर अवस्थित लखीसराय जिला जल्द ही पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर अपना एक स्वर्णिम स्थान प्राप्त करने की ओर अग्रसर है. जहां पूर्व से लखीसराय की धरती पौराणिक मूर्तियों को अपने गर्भ से बाहर निकाल इस क्षेत्र के पौराणिक इतिहास होने की बात […]
इसके बाद पुरातात्विकविदों के सर्वे के बाद तथा सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अथक प्रयास के बाद सीएम नीतीश कुमार द्वारा लाली पहाड़ी की खुदायी विगत 25 नवंबर 2017 को शुरू कराने पर यहां के और भी पौराणिक इतिहास निकलने लगी. यहां बौद्ध महाविहार का वृहत स्वरूप सहित उससे जुड़े अनेक धरोहर मिलने लगे हैं.
जिसके बाद यहां पौराणिक मूर्तियों व धरोहरों को संजो कर रखने के लिए एक संग्राहालय की आवश्यकता महसूस करने के बाद प्रशासन द्वारा टाउन थाना क्षेत्र के अशोक धाम बालगुदर रोड पर दो एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी थी. जिस पर संग्राहालय के भवन निर्माण के लिए सोमवार को मंजूरी दे दी गयी तथा इसके लिए राशि भी आवंटित कर दी गयी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए लाली पहाड़ी पर खुदायी कार्य की मॉनेटरिंग कर रहे विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मंत्री ललन सिंह के प्रयास का नतीजा रहा कि सोमवार को राज्यपाल के आदेश से सरकार के संयुक्त सचिव राजकुमार झा ने अपने पत्रांक 644 दिनांक 25 फरवरी को पत्र जारी किया है जिसमें 27 करोड़ 22 लाख 38 हजार रुपये संग्राहालय निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग को आवंटित किये जाने की बात कही है.
डॉ कुमार ने बताया कि संग्राहालय बन जाने से लखीसराय की धरती के गर्भ से निकलने वाली पुरातात्विक महत्व वाली धरोहरों को संग्रहित कर रखने में सहुलियत होगी और वह सुरक्षित हो लोगों के दशर्नाथ भी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement