लखीसराय : जिले के बड़हिया स्थित नवोदय विद्यालय में बीती रात कथित रूप से विषाक्त भोजन खाने से चार शिक्षक व तीन सफाई कर्मी सहित लगभग 130 छात्र-छात्राएं बीमार पड़ गयीं.
सूचना पर जिला प्रशासन ने मेडिकल टीम को बड़हिया भेजा, जिसके बाद बच्चों को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाकर इलाज किया गया. इनमें से आधा दर्जन छात्र-छात्राओं की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भेज दिया. इनमें मौसमी कुमारी, प्रीति कुमारी, वर्षा कुमारी, रजनी कुमारी आदि शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह एसडीपीओ मनीष कुमार बड़हिया पहुंच बच्चों की इलाज कराने की व्यवस्था में लगे रहे.
वहीं, क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी भी बड़हिया रेफरल अस्पताल व सदर अस्पताल पहुंच बच्चों की स्थिति की जानकारी ली. बड़हिया पहुंचने के बाद डीएम श्री चौधरी ने नवोदय विद्यालय पहुंच गुरुवार की रात जिस खाने की वजह से बच्चे बीमार पड़े, उसका पूरा निरीक्षण किया तथा सभी खानों का सैंपल संग्रह करने का निर्देश दिया. डीएम ने प्राचार्य डॉ सुचित कुमार को सोमवार तक विद्यालय बंद करने का निर्देश भी दिया.
बताया जा रहा है कि बच्चों ने रात में फ्राई राइस व मटर पनीर खाया था, जिसके बाद से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी थी. वैसे किस वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी इसकी जांच की जा रही है.