10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाबांज जवान की हिम्मत के आगे पस्त हो गये नक्सलियों के हौसले

सदर अस्पताल में रहा गहमागहमी का माहौल घटना की जानकारी मिलते ही एसपी स्वयं सदर अस्पताल पहुंच जवान की इलाज की व्यवस्था में लगे दिखे पल-पल चिकित्सकों से जवान की खैरियत की जानकारी ले रहे थे एसपी, एसडीपीओ व एसडीओ ऑपरेशन के बाद जवान को किया गया पटना रवाना लखीसराय : कजरा थाना क्षेत्र के […]

सदर अस्पताल में रहा गहमागहमी का माहौल

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी स्वयं सदर अस्पताल पहुंच जवान की इलाज की व्यवस्था में लगे दिखे
पल-पल चिकित्सकों से जवान की खैरियत की जानकारी ले रहे थे एसपी, एसडीपीओ व एसडीओ
ऑपरेशन के बाद जवान को किया गया पटना रवाना
लखीसराय : कजरा थाना क्षेत्र के बौकुड़ा में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में एसटीएफ जवान को गोली लगने की जानकारी मिलते ही एसपी अरविंद ठाकुर सदर अस्पताल पहुंच जवान की इलाज की तैयारी को लेकर सदर अस्सपताल के चिकित्सकों से मिले तथा जवान का समुचित इलाज कराने की बात कही. जैसे ही एसडीपीओ पंकज कुमार एवं एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय एंबुलेंस से घायल जवान मुंगेर जिले के तारापुर निवासी पियुष कुमार निराला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तुरंत एसपी श्री ठाकुर व अस्पतालकर्मी हरकत में आते हुए घायल जवान को लेकर आउटडोर पहुंचे. जहां से घायल की स्थिति की जांच के बाद उसका एक्सरे कराया गया तथा सदर अस्पताल के
चिकित्सकों ने उसकी इलाज शुरू की. वहीं घायल को खून की जरूरत होने पर उसे खून देने वालों की भी कतारें लग गयी. घायल के ब्लड ग्रुप ओ पोजेटिव वाले आधा दर्जन जवान व अन्य व्यक्ति खून देने के लिए आगे. जिसके बाद चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया. चिकित्सकों ने घायल का इलाज करने के बाद उसे खतरे से बाहर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर करने की बात कही. जिसके बाद संध्या छह बजे एएसपी अभियान, एसडीपीओ एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार घायल जवान के साथ पटना के लिए रवाना हो गये. एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार घायल जवान खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
दोनों तरफ से चलीं 100 राउंड गोलियां
टीम में शामिल एसटीएफ के एसपी अरविंद ठाकुर को बताया कि नक्सलियों को उनलोगों के द्वारा माकूल जवाब दिया जा रहा था. दोनों तरफ से 100 राउंड से अधिक फायरिंग हुई. घायल एसटीएफ के साथी ने एसपी को बताया कि उसके साथी के घायल होने की वजह से वे लोग उसे कवर करते हुए जंगल से निकल गये. जवानों ने बताया कि गोली बारी में नक्सली भी घायल हुए हैं. एसपी श्री ठाकुर ने कहा कि जवानों ने पूरी बहादुरी के साथ अपना काम किया है. इस तरह की परिस्थिति पुलिस सेवा में आने के बाद लगी रहती है, लेकिन इससे हम पुलिस वाले घबराते नहीं है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel